---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान 21 सितंबर को कौन मारेगा बाजी? रवि शास्त्री ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

IND vs PAK Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली अगली भिड़ंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था. कुलदीप यादव गेंद से महफिल लूटने में सफल रहे थे, जबकि भारतीय कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 18, 2025 19:46
IND vs PAK

IND vs PAK Ravi Shastri: एशिया कप 2025 का रोमांच अब सुपर 4 राउंड की तरफ बढ़ चला है. भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर जोरदार भिड़ंत होगी. 21 सितंबर की शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में हुई पहली टक्कर में सूर्या की सेना ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था. कुलदीप यादव और अक्षर की फिरकी में पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाज बुरी तरह से उलझकर रह गए थे. वहीं, रही-सही कसर अभिषेक और सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से पूरी कर दी थी. इस बीच, भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली अगली भिड़ंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.

21 सितंबर को कौन मारेगा बाजी?

रवि शास्त्री ने सोनी स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ी प्रिडिक्शन की है. शास्त्री का मानना है कि सुपर 4 राउंड में भी भारतीय टीम का पलड़ा पड़ोसी मुल्क के खिलाफ भारी होगा. पूर्व क्रिकेटर के अनुसार, टीम इंडिया एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को चारों खाने चित करने में सफल रहेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario: ग्रुप ए से भारत-पाकिस्तान तय, ग्रुप बी से कौन मारेगी एंट्री? ये रहा सीधा-सिंपल समीकरण

हालांकि, शास्त्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना है, तो सैम अयूब को बल्ले से रन ठोकने होंगे. अयूब अब तक तीन मैचों में एक रन तक नहीं बना सके हैं और हर मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया के आगे चारों खाने चित हुए थे पाकिस्तानी

14 सितंबर को एशिया कप 2025 में हुई पहली भिड़ंत में भारतीय टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी नजर आई थी. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 127 रन ही लगा सकी थी. कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले थे. वहीं, अक्षर पटेल और बुमराह ने भी दो-दो विकेट चटकाए थे. इसके बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन ठोके थे, जबकि सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे थे. तिलक वर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया था, जिसके चलते भारतीय टीम ने लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था.

First published on: Sep 18, 2025 07:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.