---विज्ञापन---

क्रिकेट

ILT20 Auction: दिग्गज आर अश्विन को बड़ा झटका, नहीं मिला कोई खरीदार, इतनी रखी थी बेस प्राइस

R Ashwin Unsold in ILT20: टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन का ILT20 सीजन-4 में जलवा नहीं दिखेगा, क्योंकि उन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. अश्विन ने हाल में आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उन्हें उम्मीद थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 लीग में उन्हें कोई ना कोई टीम खरीदेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 2, 2025 07:15
R Ashwin goes unsold in inaugural ILT20 player auction
R Ashwin goes unsold in inaugural ILT20 player auction

R Ashwin Unsold in ILT 20: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बड़ा झटका लगा है. यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के चौथे सीजन की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. 1.20 लाख डॉलर का बेस प्राइस रखने वाले अश्विन नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अगर उन्हें टीम मिल जाती तो वे इस लीग में खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाते. इससे पहले दिनेश कार्तिक (शारजाह वॉरियर्स) और पीयूष चावला (अबू धाबी नाइट राइडर्स) को चुना जा चुका है.

इसी सा अगस्त में IPL से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने साफ किया था कि वे दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं, उम्मीद की जा रही थी कि तीन IPL फ्रेंचाइजी से जुड़ी टीमें उन पर दांव लगाकर उन्हें मौका देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

---विज्ञापन---

ILT20 में नहीं बिकने के बावजूद अश्विन के लिए दूसरे दरवाजे खुल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी थंडर ने उन्हें पहले ही साइन कर लिया है. इस तरह वे BBL में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं.

---विज्ञापन---

इन लीग्स में दिख सकता है अश्विन का जलवा

ILT20 में टीम न मिलने से अश्विन की उम्मीदों को झटका लगा है, लेकिन बिग बैश लीग और हांगकांग सिक्सेस जैसे टूर्नामेंट्स में अश्विन खेलने नजर आएंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अश्विन इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में भी खेलने की योजना बना रहे हैं. अब देखना होगा कि अश्विन किन विदेशी लीग्स में अपना जलवा दिखा पाते हैं.

कैसा है आर अश्विन का टी20 करियर?

दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट झटके हैं. IPL में उन्होंने 221 मुकाबलों में 187 विकेट अपने नाम किए. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 2010 और 2011 में दो बार IPL खिताब जीता. खास बात ये है कि वो चेन्नई के अलावा पंजाब, पुणे, दिल्ली और राजस्थान जैसी टीमों के लिए भी खेले.

ये भी पढ़ें: कैसे मोहसिन नकवी को पद से हटाएगा BCCI? इस नियम से निकल सकती है PCB चेयरमैन की हेकड़ी!

कम नहीं हो रही मोहसिन नकवी की अकड़, टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए अब रखी नई शर्त

First published on: Oct 02, 2025 07:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.