---विज्ञापन---

क्रिकेट

Haider Ali: पहले रेप केस में फंसा, फिर PCB ने निकाला, अब पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेकर कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

Haider Ali: पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को लंदन में बड़ी राहत मिली है. रेप केस में फंसने वाला ये खिलाड़ी निर्दोष पाया गया है. अब वो जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहेगा. पाकिस्तान की नेशनल टीम में उसकी एंट्री हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 4, 2025 09:32
Pakistani Cricketer Haider Ali
Pakistani Cricketer Haider Ali

Haider Ali:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैदर अली नाम के खिलाड़ी को बड़ी राहत मिली है. रेप केस में फंसे इस खिलाड़ी पर लगे आरोपों को यूके पुलिस ने खारिज कर दिया है. पुलिस को इस केस में आगे बढ़ने के लिए कोई ठोक सबूत नहीं मिला, लिहाजा ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने जांच बंद कर दी है. 24 साल के हैदर अली पर एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था.जिसके बाद पुलिस ने इस खिलाड़ी को बीते 4 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था.

रेप केस में फंसने के बाद हैदर अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जांच पूरी होने तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. अब जब पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है तो हैदर अली की पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी हो सकती है.

---विज्ञापन---

दरअसल, महिला ने पुलिस को बताया था कि वो पहली पहली बार हैदर अली से 23 जुलाई को मैनचेस्टर में मिली थी. जहां उसके साथ बलात्कार की घटना हुई. फिर वो 1 अगस्त को दोबारा खिलाड़ी से मिली और फिर 4 दिन बाद यानी 5 अगस्त को उसने पुलिस में अली के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में जांच के दौरान हैदर अली अपनी बात पर कायम रहे. उन्होंने साफ कहा कि वो महिला को जानते हैं, लेकिन बलात्कार के आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह महिला को अपनी दोस्त मानते थे.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे हैदर अली

जब ये पूरा मामला कोर्ट में गया तो सबूतों के अभाव में कोर्ट ने इसे रद्द करने का फैसला दिया है. हैदर अली का बचाव बैरिस्टर मोईन खान ने किया, जो आपराधिक कानून विशेषज्ञ हैं. हैदर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे. ये टीम 22 जुलाई से इंग्लैंड के 15 दिन के दौरे पर थी. इंग्लैंड में ही हैदर अली को पुलिस ने पकड़ा था.

कैसा है हैदर अली का क्रिकेट करियर?

 हैदर अली की उम्र अभी 24 साल है. उनका पूरा क्रिकेट करियर सामने पड़ा है. अब ये खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहेगा . अब तक हैदर ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20आई मैच खेले हैं. साल  2023 से वो नेशनल टीम से बाहर हैं. 

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम-फाफ डु प्लेसिस छूट गए पीछे

BCCI की AGM का काउंटडाउन शुरू, बोर्ड अध्यक्ष समेत IPL को भी नया चेयरमैन मिलना तय

First published on: Sep 04, 2025 09:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.