Haider Ali: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैदर अली नाम के खिलाड़ी को बड़ी राहत मिली है. रेप केस में फंसे इस खिलाड़ी पर लगे आरोपों को यूके पुलिस ने खारिज कर दिया है. पुलिस को इस केस में आगे बढ़ने के लिए कोई ठोक सबूत नहीं मिला, लिहाजा ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने जांच बंद कर दी है. 24 साल के हैदर अली पर एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था.जिसके बाद पुलिस ने इस खिलाड़ी को बीते 4 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था.
रेप केस में फंसने के बाद हैदर अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जांच पूरी होने तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. अब जब पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है तो हैदर अली की पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी हो सकती है.
🚨 GOOD NEWS FOR HAIDER ALI. 🚨
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 3, 2025
– Manchester Police have dismissed the case against Haider Ali due to lack of evidence. (Geo News) pic.twitter.com/mIYjmplawJ
दरअसल, महिला ने पुलिस को बताया था कि वो पहली पहली बार हैदर अली से 23 जुलाई को मैनचेस्टर में मिली थी. जहां उसके साथ बलात्कार की घटना हुई. फिर वो 1 अगस्त को दोबारा खिलाड़ी से मिली और फिर 4 दिन बाद यानी 5 अगस्त को उसने पुलिस में अली के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में जांच के दौरान हैदर अली अपनी बात पर कायम रहे. उन्होंने साफ कहा कि वो महिला को जानते हैं, लेकिन बलात्कार के आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह महिला को अपनी दोस्त मानते थे.
Pakistani Cricketer Haider Ali has been reportedly cleared of the Rape allegations made by a Pakistani Origin UK woman. pic.twitter.com/uPxSKSvATn
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) September 4, 2025
पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे हैदर अली
जब ये पूरा मामला कोर्ट में गया तो सबूतों के अभाव में कोर्ट ने इसे रद्द करने का फैसला दिया है. हैदर अली का बचाव बैरिस्टर मोईन खान ने किया, जो आपराधिक कानून विशेषज्ञ हैं. हैदर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे. ये टीम 22 जुलाई से इंग्लैंड के 15 दिन के दौरे पर थी. इंग्लैंड में ही हैदर अली को पुलिस ने पकड़ा था.
कैसा है हैदर अली का क्रिकेट करियर?
हैदर अली की उम्र अभी 24 साल है. उनका पूरा क्रिकेट करियर सामने पड़ा है. अब ये खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहेगा . अब तक हैदर ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20आई मैच खेले हैं. साल 2023 से वो नेशनल टीम से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम-फाफ डु प्लेसिस छूट गए पीछे
BCCI की AGM का काउंटडाउन शुरू, बोर्ड अध्यक्ष समेत IPL को भी नया चेयरमैन मिलना तय