Pakistan Defeated UAE: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इसके पहले ट्राई सीरीज चल रही है, जिसमें पाकिस्तान, UAE और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा ले रही है। पाकिस्तान और UAE के बीच श्रृंखला का दूसरा मैच हुआ। इस मुकाबले में सैम अयूब और हसन नवाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने बड़ी जीत अपने नाम की और यह एशिया कप से पहले उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा।
पाकिस्तान के सैम अयूब और हसन नवाज चमके
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बना डाले। कप्तान सलमान अली आगा और फखर जमान का बल्ला नहीं चला। हालांकि, हसन नवाज ने 26 गेंदों में 56 रन जड़ दिए, वहीं मोहम्मद नवाज ने भी 25 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के योगदान से पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 207 रन दर्ज कर लिए लेकिन पूरे 10 विकेट गंवा दिए।
PAKISTAN SETS A TARGET OF 208 FOR UAE
— junaiz (@dhillow_) August 30, 2025
Saim Ayub 69 (38)
Hassan Nawaz 56 (26)
Mohammad Nawaz 25 (15)
A brilliant batting display by Pakistan🔥👏 pic.twitter.com/layhd9XNrq
UAE को मिली करारी हार
208 रनों का पीछा कर रही UAE के लिए चीजें आसान नहीं होने वाली थी। कप्तान मुहम्मद वसीम और जोएब खान ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन वो पवेलियन लौट गए। आसिफ खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 35 गेंदों में 77 रन जड़ दिए। उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि, उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और वो 8 विकेट खोकर मात्र 176 रन बना पाए। अंत में UAE को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तान के हसन अली ने 3 और मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट झटके।
Pakistan defeated UAE by 31 runs.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) August 30, 2025
– Saim Ayub, Hassan Nawaz, and Mohammad Nawaz are the stars of today.#PAKvUAE pic.twitter.com/4rVNbquAkl
पाकिस्तान को नहीं खल रही बाबर-रिजवान की कमी
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को दिसंबर 2024 के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और लगा था कि एशिया कप के स्क्वाड में इन दोनों की जगह मिलेगी। वो अपने अनुभव से पाकिस्तान को मदद कर सकते थे। हालांकि, उन्हें पूरी तरह इग्नोर किया गया और UAE को रौंदने के साथ पाकिस्तान की टीम ने यह बता दिया कि उन्हें बाबर-रिजवान की कमी नहीं खल रही है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान अली (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम
🚨 NO BABAR & RIZWAN IN PAKISTAN SQUAD FOR ASIA CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2025
Salman Ali (C), Abrar, Faheem, Fakhar, Rauf, Hasan Ali, Hasan Nawaz, Talat, Khushdil Shah, Haris (WK), Nawaz, Waseem Jnr, Farhan, Saim Ayub, Salman Mirza, Shaheen, Sufyan Moqim. pic.twitter.com/9jfFKEoXwk










