Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम का स्टार गेंदबाज गजब के फॉर्म में है. उसने एशिया कप से पहले कुछ ऐसा कर दिया, जिससे दूसरी टीमों की टेंशन बढ़ गई है. इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 4 विकेट निकाले. खास बात ये रही कि उसने सिर्फ 9 रन खर्च किए और अपने स्पेल की 24 में से 15 बॉल तो डॉट फेंक दीं. मतलब बेहद कसी हुई बॉलिंग की और पाकिस्तान टीम को जीत दिलाकर हीरो बना. ये कोई और नहीं बल्कि युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद हैं, जिन्होंने यूएई टीम के खिलाफ ये कमाल किया है.
दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले तीन टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज चल रही है. सभी मैच शारजाह में हो रहे हैं. 4 सिंतबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने 31 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. जीत के हीरो अबरार ही रहे, जिन्होंने 2.20 की इकॉनी से 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन खर्चे किए और यूएई के 4 बड़े विकेट निकाले. यह उनके करियर का बेस्ट फिगर स्पेल रहा. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने पाकिस्तान टीम को इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा दिया. अब वो खिताबी जंग में अफगान टीम से भिडे़गी.
Abrar Ahmed's first match of the tri-series is a record-breaking one 📈 pic.twitter.com/NvCJS2xpXa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 5, 2025
अबरार ने बरपाया कहर
मुकाबले में मेजबान टीम UAE के बल्लेबाज अबरार के सामने पूरी तरह बेबस दिखे. पहले तो उनके ओवर निकाले की कोशिश हुई, लेकिन जब दवाब बढ़ा तो जैसे ही यूएई के बल्लेबाजों ने शॉट खेलने की कोशिश की तो वो अपना विकेट गंवाते गए. अब इस सीरीज में पहला ही मैच खेलने आए थे और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. उनके 4 ओवरों में कोई भी खिलाड़ी ना तो एक भी बाउंड्री लगा पाया और ना ही डबल रन ले पाया.
इन 4 बल्लेबाजों को किया आउट
यूएई की टीम 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने कप्तान मुहम्मद वसीम (19) को पवेलियन भेजा. फिर 13वें ओवर में दो गेंद के अंदर दो बल्लेबाजों आसिफ खान और राहुल चोपड़ा को आउट किया और आखिर में हर्षित कौशिक को भी चलता कर दिया. गौर करने वाली बात ये रही कि अबरार अहमद ने 8 गेंद के अंदर UAE के 3 खिलाड़ियों को आउट किया.
ABRAR AHMED WITH AN UNREAL SPELL:🤯
— junaiz (@dhillow_) September 4, 2025
1st over: 0, 1, 0, 0, 0, 1
2nd over: W, 1, 0, 1, 1, 0
3rd over: 1, 0, W, 0, W, 0
4th over: 1, 1, 1, 0, 1, W
4 wickets for just 9 runs! pic.twitter.com/yNnG8Zjut3
कौन हैं अबरार अहमद?
अबरार अहमद पाकिस्तान के एक युवा लेग स्पिनर हैं.वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ खेले थे और शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने के बाद आंख दिखाने के लिए भी चर्चा में रहे थे.ये खिलाड़ी अभी सिर्फ 26 साल का है और पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुका है. 10 टेस्ट में 46 विकेट लिए हैं. 11 वनडे में 18 और 15 टी20 मैचों में 21 शिकार किए हैं.
टीम इंडिया के लिए बनेंगे खतरा?
एशिया कप 2025 में अबरार टीम इंडिया के अलावा दूसरी टीमों के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. उन्हें यूएई की पिचों पर मदद मिलने की पूरी उम्मीद है. देखना होगा कि जब 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी तो अबरार क्या कुछ करेंगे.
ये भी पढ़ें: ENG vs SA ODI Series: इंग्लैंड का घमंड हुआ चकनाचूर, वनडे क्रिकेट में 27 साल बाद साउथ अफ्रीका का बड़ा ‘धमाका’