19 साल के शहरयार अहमद अपनी गेंदबाजी से अंडर 19 एशिया कप में कमाल कर रहे हैं. उन्होंने 3 मैचों में अब तक 7 विकेट अपने नाम किए हैं. वो पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर मचा सकते हैं.
PAK U19 vs BAN U19 Asia Cup Live Today Cricket Match Score and Updates: अंडर 19 एशिया कप में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच होने वाला है. दुबई के द सेवेंस स्टेडियम से मैच लाइव प्रसारित होगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश अपने तीन में से तीन मैच जीतकर आई है, वहीं पाकिस्तान ने दो मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. फाइनल में कौन जाएगा, ये देखने वाली बात होगी.
PAK U19 vs BAN U19: कब शुरू होगा अंडर 19 एशिया कप का सेमीफाइनल?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच 19 दिसंबर 2025 यानी आज आयोजित होने वाला है. भारतीय समय अनुसार में यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरू हो जाएगा.
PAK U19 vs BAN U19: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (c), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (wk), मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, अली रजा, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद हुजैफा, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: जवाद अबरार, रिफत बेग, अज़ीज़ुल हकीम तमीम (c), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, शाहरिया अल-अमीन, फरीद हसन फैसल (wk), शहरयार अहमद, समिउन बसीर रतुल, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन
PAK U19 vs BAN U19: दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड
पाकिस्तान की अंडर 19 टीम: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (c), हुजैफा अहसान, हमजा जहूर (wk), मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, अली रजा, मोहम्मद सय्याम
बांग्लादेश की अंडर 19 टीम: जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (c), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, शाहरिया अल-अमीन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (wk), शहरयार अहमद, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, शाधिन इस्लाम, मोहम्मद सोबुज, मोहम्मद अब्दुल्ला.
PAK U19 vs BAN U19: पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच सेवेंस स्टेडियम में हो रहा है. पिच की बात करें, तो बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट मिलता है और इसी वजह से मैच में काफी बड़ा स्कोर बन सकता है.
नीचे मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स दी गई है:
बांग्लादेश और पाकिस्तान के दूसरे सेमीफाइनल मैच पर जल्द ही अपडेट आने वाला है. वेट आउटफील्ड का निरक्षण अंपायर और मैच रेफरी करेंगे. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि कब मैच शुरू होगा.
बांग्लादेश का अंडर 19 एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है और वो अनडिफिटेड हैं. इसके पीछे का कारण जवाद अबरार हैं, जिन्होंने अब तक तीन मैचों में 107.50 के औसत से 215 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के समीर मिन्हास का प्रदर्शन अंडर 19 एशिया कप में अच्छा रहा है. उन्होंने तीन मैचों में 230 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को समीर को आउट करने पर फोकस करना चाहिए. अगर उनका विकेट गिर गया, तो पाकिस्तान का वापसी करना बेहद मुश्किल होगा.
बांग्लादेश ग्रुप B के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थे, वहीं पाकिस्तान ग्रुप A में दूसरे पायदान पर था. इसी वजह से अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो बांग्लादेश टॉप पर होने के कारण सीधा फाइनल में एंट्री कर लेगा.
बारिश के कारण अभी तक मैच शुरू नहीं हुआ है. हालांकि, 11:35 बजे पिच और मैदान का निरक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. इसके बाद पता चलेगा कि टॉस कब होगा.
बारिश के कारण द सेवेंस स्टेडियम की आउटफील्ड पूरी भीग गई. इसी कारण टॉस में देरी हो रही है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. अब अंडर 19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में वो आमने-सामने हैं.










