---विज्ञापन---

क्रिकेट

सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने मचाया इंग्लैंड में कोहराम, बल्ले के बाद गेंद से भी लूटी महफिल

Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान इंग्लैंड की धरती पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। शतक लगाने के बाद मुशीर ने गेंद से भी अपना कमाल दिखाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 1, 2025 22:11
Musheer Khan

Musheer Khan: सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने प्रदर्शन से जमकर महफिल लूट रहे हैं। मुंबई एमर्जिंग टीम की ओर से खेलते हुए मुशीर ने पहली पारी में जोरदार शतक जमाया। मुशीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी सेंचुरी 127 गेंदों में पूरी की। बल्ले से रंग जमाने के बाद मुशीर की फिरकी का जादू भी सिर चढ़कर बोला। उन्होंने नॉटिंघमशर के बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया और छह विकेट अपनी झोली में डाले। मुशीर के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

मुशीर का इंग्लैंड में धमाका

घरेलू क्रिकेट में खूब धमाल मचाने के बाद मुशीर इंग्लैंड की सरजमीं पर भी जमकर महफिल लूट रहे हैं। मुंबई की अंडर-23 टीम की ओर से खेलते हुए मुशीर ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 123 रनों की लाजवाब पारी खेली। मुशीर की पारी के बूते एमसीए की टीम पहली पारी में 448 रनों का विशाल टोटल खड़ा करने में सफल रही। मुशीर के अलावा मनन भट ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि, अगंकृष रघुवंशी और सूर्यांश शेडगे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अंगकृष 25 रन बनाकर आउट हुए। मुशीर ने दूसरे विकेट के लिए प्रज्ञनेश कंपिलेवर संग मिलकर 129 रनों की पार्टनरशिप जमाई। प्रज्ञनेश ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 66 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेली। मुशीर ने अपना शतक 127 गेंदों में पूरा किया और वह 123 रन बनाकर आउट हुए।

---विज्ञापन---

गेंद से भी चमके मुशीर

बल्ले से धमाल मचाने के बाद मुशीर खान की फिरकी का जादू भी देखने को मिला। मुशीर ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए नॉटिंघमशर के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने यह छह विकेट महज 31 रन खर्च करके झटके। मुशीर के प्रदर्शन के दम पर मुंबई नॉटिंघमशर की पूरी टीम को सिर्फ 201 रनों पर ढेर करने में सफल रही। पहली इनिंग के आधार पर मुंबी ने 247 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की है।

First published on: Jul 01, 2025 10:11 PM

संबंधित खबरें