---विज्ञापन---

क्रिकेट

महेंद्र सिंह धोनी या ऋषभ पंत टेस्ट में कौन है नंबर 1 विकेटकीपर? आकाश चोपड़ा ने दिया चौंकाने वाला जवाब 

MS Dhoni vs Rishabh Pant: अब एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत में कौन बेहतर टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आकाश चोपड़ा ने इस चर्चा पर चौंकाने वाली राय रखी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 10, 2025 10:55
Rishabh Pant vs MS Dhoni
Rishabh Pant vs MS Dhoni

MS Dhoni vs Rishabh Pant: भारतीय टेस्ट टीम में बहुत कम ऐसे विकेटकीपर रहे हैं, जिन्होंने बल्ले से साथ भी बहुत इंपैक्ट डाला हो। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अच्छे से निभाई है। जिसके कारण ही इन दोनों के बीच तुलना होती रहती है। अब एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत में कौन बेहतर टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आकाश चोपड़ा ने इस चर्चा पर चौंकाने वाली राय रखी है। 

धोनी या पंत कौन है टेस्ट में नंबर 1 विकेटकीपर? 

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के बीच हो रही तुलना पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,  ‘मैचों की संख्या और रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं। उन्होंने 90 मैच, 144 पारियां खेली हैं, 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं और उनके नाम छह शतक हैं। ऋषभ पंत ने पिछले 5 वर्षों में छह शतक लगाए हैं। अगर हम ओवरऑल देखें तो ऋषभ पंत पहले ही 8 शतक लगा चुके हैं और धोनी ने छह शतक लगाए थे। ऋषभ पंत पहले ही दूसरे स्थान पर हैं (रनों की संख्या के मामले में)। वह महेंद्र सिंह धोनी से 1400 रन पीछे हैं और लगभग आधे मैच खेल चुके हैं। अगर वह और खेलते हैं, तो वह निश्चित रूप से धोनी से आगे निकल जाएंगे।’ 

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत की आकाश चोपड़ा ने की तारीफ 

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अगर हम इंग्लैंड में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों को देखें, तो पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 1000 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 13 मैचों और 24 पारियों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। हो सकता है कि इंग्लैंड में उनकी प्रतिमा बननी शुरू हो जाएँ। अगर हम आज तक दुनिया के सभी टेस्ट विकेटकीपरों की सूची देखें, तो एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए हैं। वह उनसे काफी आगे हैं। हालांकि, गिलक्रिस्ट भी पीछे छूट सकते हैं क्योंकि पंत उनसे लगभग 2250 रन पीछे हैं। बिना किसी संदेह के, भारत के अब तक के नंबर 1 विकेटकीपर-बल्लेबाज और विश्व क्रिकेट में, वह सर्वश्रेष्ठ और शायद सर्वश्रेष्ठ में से एक बनकर उभरेंगे।’

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने बताया कैसे गौतम गंभीर की वजह से बदला उनके खेलने का अंदाज? भारतीय कोच की बातचीत आई थी काम

---विज्ञापन---
First published on: Aug 10, 2025 10:55 AM

संबंधित खबरें