---विज्ञापन---

क्रिकेट

खतरे में थे भारत में IPL 2025 खेलने वाले खिलाड़ी? ताजा रिपोर्ट जारी होने से मची सनसनी !

IPL 2025: आईपीएल 2025 के आधे से ज्यादा मुकाबले ऐसे हालात में खेले गए, जहां प्लेयर्स की हेल्थ पर बुरे से बहुत बुरा असर पड़ सकता था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 22, 2025 20:41
IPL 2025

IPL 2025: हर साल की तरह ही आईपीएल 2025 में भी रोमांच अपने चरम पर रहा। 74 लीग मैच, दो क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फिर खिताबी मुकाबले के बाद इस बार इंडियन प्रीमियर लीग को नया चैंपियन मिला। हालांकि, आईपीएल का आयोजन हर बार मार्च से मई महीने के बीच में ही होता है, जिस समय गर्मी अपनी प्रचंड फॉर्म में होती है। मैदान पर खिलाड़ी गर्मी की वजह से खासे परेशान दिखाई देते हैं। इस बीच, आईपीएल को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 के आधे से ज्यादा मुकाबले अत्यधिक गर्मी में खेले गए। यानी मौसम की मार ऐसी थी कि खिलाड़ियों की हेल्थ पर बुरे से बहुत बुरा असर पड़ सकता था।

बेहाल करने वाली गर्मी में खेले प्लेयर्स

ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबिलिटी इन स्पोर्ट्स की ताजा रिपोर्ट में आईपीएल 2025 को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आधे से ज्यादा मुकाबले बेहद गर्मी में खेले गए। अधिक गर्मी से मतलब यह है कि ऐसी परिस्थिति जिसमें प्लेयर्स की हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती थी। इस सिचुएशन में खेलने से प्लेयर्स को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते थे। जरूरत से ज्यादा थकान महसूस होना, शरीर में पानी की कमी, क्रैम्प्स और हीट स्ट्रोक की चपेट में खिलाड़ी आ सकते थे। सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी इस तरह की गर्मी का असर प्लेयर्स पर पड़ता है। यहां तक कि अंपायर और फैन्स भी इस तरह के मौसम में गर्मी से जुड़ी कई बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

बेहद खराब थी हवा की क्वालिटी

पूरे आईपीएल 2025 के दौरान हवा की क्वालिटी कभी भी अच्छी नहीं रही। यहां तक कि आधे से ज्यादा मैचों में हवा जरूरत से ज्यादा खराब रही। इस तरह की जहरीली हवा की वजह से सांस से जुड़ी समस्याएं होने के अत्यधिक चांस होते हैं, खासतौर पर तब जब आप कोई फिजिकल एक्टिविटी कर रहे हों। यानी रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2025 के दौरान हालात बद से बदतर थे, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट जारी रहा। हालांकि, सच्चाई यह भी है कि बीसीसीआई प्लेयर्स की हेल्थ से लेकर हर बेहतर सुविधा प्रदान करती है। मगर रिपोर्ट में हुए खुलासों को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है और भविष्य में खिलाड़ियों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार करने की जरूरत है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 22, 2025 08:41 PM

संबंधित खबरें