---विज्ञापन---

क्रिकेट

मिचेल स्टार्क इतिहास रचने से सिर्फ 10 विकेट हैं दूर, पाकिस्तानी दिग्गज को छोड़ देगें पीछे

हाल में ही Mitchell Starc ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया था। अब स्टार्क के पास एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेते ही स्टार्क पाकिस्तानी दिग्गज से आगे निकल जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 21, 2025 06:40
Mitchell Starc
Mitchell Starc

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है, लेकिन उसके बाद भी वो बेहद शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके कारण ही वो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल में ही स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया था। अब स्टार्क के पास एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेते ही स्टार्क पाकिस्तानी दिग्गज से आगे निकल जाएंगे।

मिचेल स्टार्क रच सकते हैं इतिहास 

क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 2 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। टेस्ट क्रिकेट में बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वसीम अकरम के नाम दर्ज है। पाकिस्तानी दिग्गज अकरम ने 104 टेस्ट मैच में 411 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं मिचेल स्टार्क ने 100 टेस्ट मैचों में अभी तक 402 विकेट झटके हैं। एशेज सीरीज में 10 विकेट हासिल करने के बाद स्टार्क के नाम 412 विकेट हो जाएंगे। जिसके बाद वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि इस दौरान स्टार्क को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा।

---विज्ञापन---

नवंबर में स्टार्क को मिलेगा मौका 

हाल में ही वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अब अगला टेस्ट मैच 21 नवंबर को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। 5 मैचों की एशेज सीरीज में अगर मिचेल स्टार्क फिट रहते हैं, तो बेहद आसानी से वो 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। अपने घरेलू मैदान पर वो इंग्लिश टीम को पहले भी परेशान कर चुके हैं। इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर भारत की युवा टीम के सामने मुश्किल से जीत दर्ज कर रही है। ऐसे में एशेज सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया, रुबिन हरमन की तूफानी पारी के आगे पस्त हुई मेजबान टीम

First published on: Jul 21, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें