Mitchell Starc Ashes 2025: एशेज सीरीज 2025-26 का आगाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में किया है. पर्थ के मैदान पर स्टार्क अपनी आग उगलती हुई गेंदों से जमकर कहर बरपा रहे हैं. स्टार्क के आगे इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर पहले टेस्ट की पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
कंगारू तेज गेंदबाज के आगे इंग्लैंड के बैटर्स पानी मांगते हुए नजर आए. स्टार्क ने एक बार फिर एशेज सीरीज के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. उन्होंने जो रूट को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया, तो बेन स्टोक्स को लाजवाब गेंद डालते हुए क्लीन बोल्ड किया.
मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर
पर्थ के मैदान पर मिचेल स्टार्क एक बार फिर कहर बनकर टूटे हैं. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में स्टार्क ने पंजा खोल दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत को स्टार्क ने खराब किया. पहले ही ओवर में स्टार्क ने जैक क्राउली को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद बेन डकेट भी सिर्फ 21 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बने. जो रूट को तो तेज गेंदबाज ने बिना खाता खोले चलता किया.
वहीं, इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स को 10वीं बार स्टार्क ने पवेलियन भेजा. गस एटकिंसन भी स्टार्क की रफ्तार भरी गेंद के आगे टिक नहीं सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. स्टार्क 13 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर सात विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं और पूरी इंग्लिश टीम को सिर्फ 172 रनों पर समेट दिया.
ये भी पढ़ें:- BCCI पर फिर हुई पैसों की बारिश, नए करार के साथ कमाई में करोड़ों का इजाफा
स्टार्क ने रचा इतिहास
मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं. स्टार्क के अलावा इस मुकाम तक अब तक कोई भी कंगारू तेज गेंदबाज नहीं पहुंच सका है. स्पिन विभाग में यह उपलब्धि नायन लायन के नाम दर्ज है.
स्टार्क ने अपने शुरुआती 4.4 ओवर के स्पेल में ही इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद दूसरे स्पेल में भी स्टार्क का कहर जारी रहा और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके आगे घुटने टेक दिए.










