---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: Joe Root की रिकॉर्डतोड़ पारी, पीछे छूटे द्रविड़-कैलिस, मैनचेस्टर में रचा डाला इतिहास

Joe Root: भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जो रूट ने राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इतिहास रच डाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 25, 2025 18:04
Joe Root

Joe Root: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जो रूट ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अब तक नहीं पहुंच सका है। भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रूट ने राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर डाला है। ओल्ड ट्रैफर्ड में रूट की शानदार बल्लेबाजी जारी है और उनके आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दे रहे हैं। रूट टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

रूट ने रचा इतिहास

जो रूट ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक 99 गेंदों में पूरा किया। रूट को दूसरे छोर से ओली पोप का भी अच्छा साथ मिला। अपनी इस इनिंग के दौरान रूट ने मैनचेस्टर के मैदान पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ओल्ड ट्रैफर्ड में एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस ग्राउंड पर रूट से पहले यह कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि रूट इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो वेन्यू पर हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा यह उपलब्धि सिर्फ एलिस्टर कुक और ग्राहम गूच ही हासिल कर सके हैं।

---विज्ञापन---

द्रविड़-कैलिस का रिकॉर्ड चकनाचूर

जो रूट ने इसके साथ ही राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रूट अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में द्रविड़ के नाम 13,288 रन दर्ज हैं। वहीं, कैलिस ने 13,289 रन बनाए हैं। रूट अब इन दोनों से ही आगे निकल चुके हैं। इंग्लिश बल्लेबाज से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन 15,921 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।

First published on: Jul 25, 2025 06:04 PM

संबंधित खबरें