Joe Root: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जो रूट ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अब तक नहीं पहुंच सका है। भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रूट ने राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर डाला है। ओल्ड ट्रैफर्ड में रूट की शानदार बल्लेबाजी जारी है और उनके आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दे रहे हैं। रूट टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट ने रचा इतिहास
जो रूट ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक 99 गेंदों में पूरा किया। रूट को दूसरे छोर से ओली पोप का भी अच्छा साथ मिला। अपनी इस इनिंग के दौरान रूट ने मैनचेस्टर के मैदान पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ओल्ड ट्रैफर्ड में एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस ग्राउंड पर रूट से पहले यह कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि रूट इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो वेन्यू पर हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा यह उपलब्धि सिर्फ एलिस्टर कुक और ग्राहम गूच ही हासिल कर सके हैं।
The all-time leading run-scorers in Test cricket 📈
1️⃣ Tendulkar – 15,921
2️⃣ Ponting – 13,378
3️⃣ 𝗥𝗼𝗼𝘁 – 𝟭𝟯,𝟮𝟵𝟬 ⬆️
4️⃣ Kallis – 13,289
5️⃣ Dravid – 13,288
6️⃣ Cook – 12,472
7️⃣ Sangakkara – 12,400
8️⃣ Lara – 11,953
9️⃣ Chanderpaul – 11,867
🔟 Jayawardene – 11,814---विज्ञापन---Joe Root,… pic.twitter.com/m8OY90YCj6
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
द्रविड़-कैलिस का रिकॉर्ड चकनाचूर
जो रूट ने इसके साथ ही राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रूट अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में द्रविड़ के नाम 13,288 रन दर्ज हैं। वहीं, कैलिस ने 13,289 रन बनाए हैं। रूट अब इन दोनों से ही आगे निकल चुके हैं। इंग्लिश बल्लेबाज से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन 15,921 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।