Joe Root Century: मैनचेस्टर के मैदान पर जो रूट के बल्ले से एक और शतक निकला है। रूट ने अपनी इस सेंचुरी के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर डाला है। भारत के खिलाफ रूट के बल्ले से निकला यह 12वां शतक है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, रूट ने टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा की बराबरी भी कर ली है। इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रूट के नाम दर्ज हो गया है। इंग्लिश बल्लेबाज ने सर डॉन ब्रैडमैन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
Test century no.38 for Joe Root 💯#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/FGxBigGy6J pic.twitter.com/SnnfHLtf8F
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 25, 2025
रूट का एक और शतक
तीसरे दिन जो रूट बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रूट ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट लगाए। रूट ने अपना अर्धशतक 99 गेंदों में पूरा किया। वहीं, शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 179 गेंदें खेलीं। रूट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में यह 38वां शतक निकला है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूट ने सेंचुरी तक पहुंचने के लिए कुल 13 चौके जमाए।
भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मैनचेस्टर में उन्होंने टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक के सामने 12वां शतक जमाया। रूट ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा। स्मिथ के नाम 11 शतक दर्ज हैं।
The moment.
And he’s not done yet… pic.twitter.com/retSKGgBsV
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का बड़ा रिकॉर्ड भी रूट के नाम जुड़ गया है। उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन को इस मामले में पीछे छोड़ा है। इंग्लैंड में खेलते हुए रूट ने भारत के खिलाफ यह 9वां शतक जमाया है।
पोंटिंग से भी निकले आगे
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 120 रन बनाने के साथ ही रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग ने टेस्ट में 13,378 रन बनाए हैं, जिससे अब रूट आगे निकल गए हैं।