---विज्ञापन---

क्रिकेट

Jharkhand vs Rajasthan Live Score and Updates: झारखंड को लगा जोर का झटका, विराट सिंह लौटे पवेलियन

Jharkhand vs Rajasthan Vijay Hazare Trophy Live Cricket Score and Updates: पहले मैच में हार का मुंह देखने के बाद झारखंड टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में राजस्थान से भिड़ेगी. कर्नाटक के खिलाफ ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा था और उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, टीम के बॉलर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 26, 2025 09:51
Jharkhand vs Rajasthan Live Score

Jharkhand vs Rajasthan Vijay Hazare Trophy 2025-26 Live Cricket Score and Updates: विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड का सामना आज राजस्थान से हो रही है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले झारखंड को बैटिंग करने का न्योता दिया है. ईशान किशन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.

पहले मैच में 412 रन बनाने के बावजूद भी झारखंड को हार का मुंह देखना पड़ा था. ईशान किशन ने बल्ले से खूब तबाही मचाई थी और सिर्फ 39 गेंदों में 125 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं, विराट सिंह ने भी शानदार पारी खेली थी. हालांकि, टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. दूसरी ओर, राजस्थान को पहले गेम में मध्य प्रदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था.

---विज्ञापन---

Jharkhand vs Rajasthan Vijay Hazare Trophy Where To Watch Live Streaming

झारखंड औह राजस्थान के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.

Jharkhand vs Rajasthan: Weather and Pitch report

झारखंड और राजस्थान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर आमतौर पर बल्लेबाजों का राज देखने को मिलता है. मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. हालांकि, पिच से स्पिनर्स को भी मदद मिलती है.

---विज्ञापन---
09:38 (IST) 26 Dec 2025
Jharkhand vs Rajasthan LIVE: विराट सिंह आउट

झारखंड को दूसरा झटका लग गया है. विराट 11 रन बनाकर चलते बने हैं. झारखंड ने अपना दूसरा विकेट सिर्फ 31 रनों के स्कोर पर गंवा दिया है.

09:26 (IST) 26 Dec 2025
Jharkhand vs Rajasthan LIVE: 5 ओवर बाद झारखंड 19/1

5 ओवर के बाद झारखंड के स्कोर बोर्ड पर 19 रन लग गए हैं. विराट सिंह 6 और शिखर मोहन 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. राजस्थान के गेंदबाजों ने अब तक काफी कसी हुई गेंदबाजी की है.

09:17 (IST) 26 Dec 2025
Jharkhand vs Rajasthan LIVE: झारखंड को लगा पहला झटका

झारखंड को पहला झटका लग गया है. उत्कर्ष महज 4 रन बनाकर चलते बने हैं. खलील अहमद ने दिलाई है राजस्थान को बड़ी सफलता.

09:06 (IST) 26 Dec 2025
Rajasthan vs Jharkhand LIVE: राजस्थान की प्लेइंग 11

राजस्थान की प्लेइंग 11: मनेंद्र नरेंद्र सिंह (विकेटकीपर), सुमित गोदारा, महिपाल लोमरोर, दीपक हुडा, करण लांबा, मानव सुथार (कप्तान), मुकुल चौधरी, कुकना अजय सिंह, अशोक शर्मा, अनिकेत चौधरी, खलील अहमद

09:05 (IST) 26 Dec 2025
Rajasthan vs Jharkhand LIVE: झारखंड की प्लेइंग 11

झारखंड की प्लेइंग 11: विराट सिंह, शिखर मोहन, उत्कर्ष सिंह, रॉबिन मिंज, कुमार कुशाग्र (w/c), सुशांत मिश्रा, अनुकूल रॉय, शुभ शर्मा, राजनदीप सिंह, मनीषी, शुभम सिंह

08:59 (IST) 26 Dec 2025
Rajasthan vs Jharkhand LIVE: राजस्थान ने जीता टॉस

टॉस का सिक्का राजस्थान के पक्ष में उछला है और टीम के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी झारखंड पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

First published on: Dec 26, 2025 08:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.