---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘लोगों ने मुझे 6 महीने का समय…’ जसप्रीत बुमराह का आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, 10 साल में ऐसे बदल गई कहानी

Jasprit Bumrah on 10 Years Journey: जसप्रीत बुमराह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 10 साल हो गए हैं. मौजूदा समय में वो भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. बुमराह पर शुरुआत में काफी फैंस ने शक किया लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित करते हुए सफलता हासिल की. अब बुमराह ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 26, 2026 15:29
Jasprit Bumrah on 10 Years Journey
बुमराह का बड़ा बयान

Jasprit Bumrah on 10 Years Journey: जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. बड़े-बड़े बल्लेबाज भी उनके सामने नहीं टिक पाते हैं. बुमराह ने 2016 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और उनका अजीबोगरीब एक्शन देख कई लोगों ने कहा था कि वो लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे. बुमराह के पदार्पण को अब 10 साल हो गए हैं और इसी विषय पर बात करते हुए उन्होंने अपने सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

10 साल पूरे होने पर क्या बोले बुमराह?

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बुमराह ने तीन विकेट झटके. अपनी घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. बुमराह से पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे होने को लेकर सवाल पूछा गया. बुमराह ने कहा, ‘काफी अच्छा महसूस होता है. बचपन में देश के लिए सिर्फ एक मैच खेलने का सपना देखा था और अब मैं अपने देश के लिए 10 साल से खेल रहा हूं.’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऑलराउंडर नहीं, बल्कि फास्ट बॉलर के रूप में खेल पाया हूं. इसी बीच चोट, दर्द, धारणाएं और लोगों के विचारों से लड़ाई की. जब लोगों ने मुझे देखा था, तो कहा था कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा. उन्होंने मुझे छह महीने का समय दिया. इसी वजह से मैं अपने देश के लिए इतने समय तक खेल पाने को लेकर गर्व महसूस करता हूं और उम्मीद है कि ये सफर जारी रहेगा.’

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से अगर वॉशिंगटन सुंदर हुए बाहर, तो किसकी होगी टीम इंडिया में एंट्री? ये 5 खिलाड़ी सबसे बड़े दावेदार!

जसप्रीत बुमराह ने कब किया था डेब्यू?

जसप्रीत बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 23 जनवरी 2016 को किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे मुकाबले में बुमराह ने स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉकनर का बड़ा विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने सिर्फ तीन दिन बाद 26 जनवरी 2016 को अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी कर लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में तीन विकेट झटके थे और टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था. पिछले 10 साल में बुमराह ने हर फॉर्मेट में अपना जादू बिखेरा है. उनके नाम टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर 489 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देख घबराई न्यूजीलैंड टीम! मैच के बाद कुछ ऐसे की बल्ले की जांच

First published on: Jan 26, 2026 03:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.