Jamie Smith Wicket: पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में 164 रनों पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने कंगारू टीम के सामने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाया. स्टार्क की झोली में 3 विकेट आए, तो बोलैंड ने चार विकेट अपने नाम किए. हालांकि, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के विकेट को लेकर जमकर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर फैन्स का भी गुस्सा फूट पड़ा है.
जेमी स्मिथ आउट या नॉटआउट?
दरअसल, स्टार्क-बोलैंड के कहर के सामने जेमी स्मिथ इंग्लैंड की बिखरती हुई पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. स्मिथ 15 रन बना चुके थे और अच्छी लय में दिख रहे थे. पारी के 28वें ओवर की पहली गेंद ब्रेंडन डॉगेट ने लेग स्टंप की तरफ फेंकी, जिसके स्मिथ ने खेलने का प्रयास किया. हालांकि, बॉल पीछे की तरफ निकल गई, लेकिन कंगारू टीम को लगा कि गेंद और बल्ला का संपर्क हुआ है और इस कारण उन्होंने जोरदार अपील की.
ऑनफील्ड अंपायर ने स्मिथ को नॉटआउट करार दिया. इसके बाद कंगारू टीम ने डीआरएस लेने का फैसला किया. रिप्ले में देखा गया कि गेंद जब बल्ले के पास से निकली तो स्निको में कुछ हरकत हुई. हालांकि, स्निको में जब हरकत हुई उस समय पर बॉल बैट से काफी दूर दिख रही थी. हालांकि, थर्ड अंपायर ने माना कि बॉल बल्ले से ही लगकर कीपर के पास गई है और स्मिथ को आउट दे दिया गया.
ये भी पढ़ें: Ashes Series: 35 साल में जो कोई ना कर पाया वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, पर्थ में महफिल लूट ले गया कंगारू गेंदबाज
स्मिथ के विकेट पर मचा बवाल
जेमी स्मिथ को आउट दिए जाने के बाद ही इंग्लैंड के दर्शकों ने मैदान पर ही जमकर नाराजगी जाहिर की. स्मिथ खुद थर्ड अंपायर के फैसले से थोड़ा निराश दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर भी फैन्स के बीच स्मिथ के विकेट को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ इंग्लिश फैन्स थर्ड अंपायर के फैसले से बुरी तरह से झल्लाए हुए भी नजर आए.










