---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: MS Dhoni ने खड़े-खड़े गेंद को कराई आसमान की सैर, बल्ले से आई शानदार आवाज, देखें वीडियो

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। इसके लिए सभी टीमें और खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। ये भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता हैं ऐसे में इसके लिए उन्होंने […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Mar 11, 2023 11:35
IPL 2023 CSK MS Dhoni practice
IPL 2023 CSK MS Dhoni practice

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। इसके लिए सभी टीमें और खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। ये भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता हैं ऐसे में इसके लिए उन्होंने खास तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में एमएस धोनी ने बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया और कई आकर्षक शॉट्स लगाए। जिसमें धोनी ने गेंद को कई बार मैदान के बाहर भेजा।

---विज्ञापन---

चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी के छक्के मारने का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके केप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘थाला अपडेट 19:29 जिससे ये साफ होता है कि ये शाम के सेशन का वीडियो है और धोनी रात को अंधेरे में भी शॉट्स मारने की तैयारी कर रहे हैं। इस वीडियो में धोनी के शॉट मारने के बाद बल्ले से शानदार आवाज भी सुनाई देती है।

और पढ़िए – WPL 2023: हीली ने मचाया तूफान, महज इतने रन से बन जाता कीर्तिमान, यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से रौंदा

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास, IPL में मचाया था धमाल, लगा चुका है 32 शतक

आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 10, 2023 01:34 PM

संबंधित खबरें