IND-W vs SL-W: महिला वनडे विश्व कप का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका के साथ हो रही है. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. स्मृति मंधाना बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 8 रन बनाकर चलती बनीं.
श्रीलंका की बॉलर्स के आगे इंडियन टीम का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट सिर्फ चार रन जोड़कर ही गंवा दिए. जेमिमा रोड्रिग्स तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटीं.
एक रन पर गंवाए 4 विकेट
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मंधाना महज 8 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद हरलीन देओल और और प्रतिका रावल ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. प्रतिका 37 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि, प्रतिका के आउट होते ही भारतीय टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई. अच्छी लय में दिख रहीं हरलीन 48 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद क्रीज पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स तो अपना खाता तक नहीं खोल सकीं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पाकिस्तान ने बच्चे खेलने भेज दिए…’Kuldeep Yadav ने कुछ यूं उड़ाया था पड़ोसी मुल्क के बैटर्स का मजाक
हर किसी को उम्मीद थी कि इस समय पर कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लेंगी. हालांकि, हरमनप्रीत भी 21 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़ गईं. भारतीय टीम ने एक ही ओवर में 3 बड़े विकेट गंवाए. इसके बाद ऋचा घोष भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं. 120 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रही टीम इंडिया ने 124 तक पहुंचने में अपने 6 विकेट गंवा दिए.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: सिराज का कमबैक, देवदत्त पडिक्कल को भी मिलेगा मौका! पहले टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
प्रतिका-हरलीन ने खेली दमदार पारी
टीम इंडिया की ओर से प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने बढ़िया बल्लेबाजी की. मंधाना के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद प्रतिका ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक सिक्स जमाया. वहीं, हरलीन ने 64 गेंदों में 48 रनों की शानदार इनिंग खेली. खबर लिखे जाने तक अमनजोत और दीप्ति शर्मा की जोड़ी भारतीय टीम की पारी को संभालने में जुटी हुई है और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 67 रन जोड़ लिए हैं.