लखनऊ टी20 मैच बहुत ज्यादा कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इतिहास में पहली बार कोई क्रिकेट का मैच कोहरे के कारण रद्द हुआ है. इस मैच के रद्द होने के कारण अब चौथे मैच के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. अब सीरीज का फैसला 5वें मैच में होगा.
IND vs SA 4th T20I Match Highlights: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला था. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज को अपने नाम कर सकती थी, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था. लखनऊ में बहुत ज्यादा कोहरा होने के कारण ही मुकाबला नहीं खेला जा सका और अंत में रद्द हो गया.
कोहरे के कारण रद्द हुआ मुकाबला
लखनऊ में आज सुबह से मौसम अच्छा नहीं था. शाम होते ही वहां कोहरा पड़ने लगा. जिसके कारण ही 6:30 बजे टॉस नहीं हो सका. जिसके बाद हर 25 से 30 मिनट के बाद तीनों अंपायर मैदान पर आते थे और इंस्पेक्शन करते थे. अंपायरों को भी मौसम सही होने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसके कारण ही रात में 9:30 बजे मैच को रद्द करने का फैसला करना पड़ा. अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने का सपना लेकर आए फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा. मैच के रद्द होने से दोनों टीमों के खिलाड़ी भी निराश हैं.
𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞: The fourth India-South Africa T20I is called off due to excessive fog.#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QWDUVFxVlP
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
ये भी पढ़ें: किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कैमरून ग्रीन? IPL 2026 में ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11
IND vs SA T20 Series: Who Leading the Series
5 मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में कमबैक करके दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने भी उसके बाद तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार कमबैक करके तीसरा मैच जीत लिया. लखनऊ में खेला जाने वाला मुकाबला अब रद्द हो गया है. ऐसे में सीरीज कौन अपने नाम करेगा. इसका फैसला अब 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मैदान पर लिया जाएगा. जहां पर भारत ने जीत दर्ज की तो सीरीज 3-1 से जीत जाएगी. वहीं अफ्रीका जीता तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगा.
ये भी पढ़ें: कौन करेगा रवींद्र जडेजा को रिप्लेस? IPL 2026 में ऐसी होगी CSK की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ टी20 मैच से फैंस के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है. अंपायर अभी इस मौसम में मैच शुरू करने को तैयार है. ऐसे में इस मैच का फैसला अब अंपायर 9:25 पर इंस्पेक्शन करने के बाद लेंगे.
लखनऊ मैच में फैंस को अभी और इंतजार करना होगा. अंपायरों ने अब फैसला किया है कि 9 बजे होने वाले इंस्पेक्शन के बाद ही मैच को लेकर कोई बड़ा फैसला होगा.
लखनऊ टी20 मैच में लगातार देरी होती जा रही है. अंपायरों ने एक बार फिर से मैदान का इंस्पेक्शन किया लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा. जिसके कारण अब अगला इंस्पेक्शन 8:30 बजे होगा. जिसके बाद ही टॉस और मैच की शुरुआत को लेकर फैसला होगा.
लखनऊ की पिच पर रोलर चल रहा है. जिसके कारण ही फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है, भले ही थोड़ी देरी से हो, लेकिन मैच पूरा खेला जा सकता है.
लखनऊ टी20 मैच शुरू होने में और ज्यादा देरी होने वाली है. अंपायरों ने मैदान का इंस्पेक्शन किया और फैसला किया कि 8 बजे रात को दोबारा वो जांच करेंगे. जिसके बाद ही वो मैच को लेकर कोई फैसला करेंगे.
लखनऊ में खराब हवा होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है. हार्दिक पांड्या इस दौरान मास्क पहनकर मैदान पर नजर आए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अभ्यास बीच में रोक कर मैदान से फिलहाल बाहर चले गए हैं. जिसके कारण मैच पर अब संकट गहरा गया है.
मैदान पर बहुत ज्यादा कोहरा होने के कारण लखनऊ टी20 मैच शुरू होने में और ज्यादा देरी हो सकती है. फिलहाल 7:30 बजे दोबारा अंपायर मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे.
लखनऊ के स्टेडियम में इस समय बहुत ज्यादा धुंध होने के कारण मैच देरी से शुरू होगा. अंपायर 6:50 पर मैदान का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद ही मैच कब शुरू होगा, ये पता चलेगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस सीरीज पर फैंस की बड़ी नजरें हैं. ऐसे में वो हर मुकाबला देखना चाहते हैं. फ्री में इस मैच को कहां देखें ये फिलहाल फैंस का सबसे बड़ा सवाल है.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें चौथा टी20 मुकाबला? सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
लखनऊ की पिच पर आज का मुकाबला होना है. जहां पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलती है. इस पिच पर रन बनाने के लिए सभी बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलना होगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा लखनऊ टी20 में जलवा? इस टीम के पक्ष में हैं आंकड़े
टीम इंडिया ने अब तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3 ही टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सभी मैच भारत ने अब तक अपने नाम किया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय बहुत ही दबाव में होगी.
सीरीज जीतने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में जीतना होगा. अगर आज दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबला हार जाती है, तो सीरीज का 5वां मुकाबला अहम नहीं रह जाएगा.
टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है. ऐसे में अगर लखनऊ में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, तो सीरीज को 3-1 से जीत लेंगे. इससे पहले टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया है.










