IND vs SA 4th T20I Live Cricket Match Today Score and Updates: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज को अपने नाम कर सकती है. ऐसे में वो इस मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत देंगे. हालांकि अन्य टी20 मैचों की तरह ही इस मुकाबले में भी टॉस बहुत ही अहम होने वाला है.
IND vs SA 4th T20I: Weather and Pitch Report Ekana Stadium
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की पिच पर गेंदबाजों का ही जादू चलता है. इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. वहीं गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों का भी जादू चलते हुए देखा जा सकता है. जिसके कारण ही दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में एक-एक और स्पिनरों की एंट्री हो सकती है. लखनऊ की पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
आज लखनऊ का मौसम साफ रहने वाला है. तापमान 24 डिग्री रहेगा, जबकि बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. हवाएं 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है. दिन भर धूप खिली रहेगी. ऐसे में मौसम की वजह से खेल में बाधा नहीं आएगी.
IND vs SA 4th T20I: Where to Watch Live Streaming on TV and Mobile
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले को फैंस टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर इस मुकाबले का आनंद फैंस जियोहॉटस्टार पर उठा सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर भी फैंस इस मैच को देख सकते हैं. फ्री में मैच देखने के लिए फैंस को डीडी स्पोर्ट्स पर इस मुकाबले का आनंद उठाना होगा.
IND vs SA 4th T20I: Probable Playing 11
टीम इंडिया- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
ये भी पढ़ें: ‘अब की बार 300 पार…’, IPL 2026 ऑक्शन के बाद ऐसी होगी SRH की प्लेइंग 11, अभिषेक-हेड समेत ये धुरंधर मचाएंगे तबाही!
IND vs SA 4th T20I: India Records in Lucknow Ekana Stadium
इंडिया ने अब तक भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 3 टी20आई मैच खेले हैं. जिसमें से सभी मुकाबलों में भारत को बड़ी जीत मिली है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले के दौरान दबाव में रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: 25.2 करोड़ में बिकने के बाद कैमरून ग्रीन हुए ‘टाय-टाय फुस्स’, 12.50 करोड़ी गेंदबाज ने किया ढेर
IND vs SA 4th T20I: Who Leading the Series
5 मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में कमबैक करके दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने भी उसके बाद तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार कमबैक करके तीसरा मैच जीत लिया. इस मुकाबले में सीरीज का फैसला भी हो सकता है.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…