TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

क्रिकेट

India vs South Africa 4th T20I Highlights: अजीबोगरीब कारण से रद्द हुआ लखनऊ टी20 मैच, पहली बार इस फॉर्मट में हुआ ऐसा

India vs South Africa 4th T20I Match Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाने वाला था. हालांकि कोहरे के कारण ऐसा नहीं हो सका. अंत में अंपायरों ने कोहरे के कारण मुकाबला रद्द कर दिया. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 17, 2025 23:01
IND vs SA Lucknow T20
IND vs SA Lucknow T20

IND vs SA 4th T20I Match Highlights: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला था. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज को अपने नाम कर सकती थी, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था. लखनऊ में बहुत ज्यादा कोहरा होने के कारण ही मुकाबला नहीं खेला जा सका और अंत में रद्द हो गया.

कोहरे के कारण रद्द हुआ मुकाबला 

लखनऊ में आज सुबह से मौसम अच्छा नहीं था. शाम होते ही वहां कोहरा पड़ने लगा. जिसके कारण ही 6:30 बजे टॉस नहीं हो सका. जिसके बाद हर 25 से 30 मिनट के बाद तीनों अंपायर मैदान पर आते थे और इंस्पेक्शन करते थे. अंपायरों को भी मौसम सही होने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसके कारण ही रात में 9:30 बजे मैच को रद्द करने का फैसला करना पड़ा. अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने का सपना लेकर आए फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा. मैच के रद्द होने से दोनों टीमों के खिलाड़ी भी निराश हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कैमरून ग्रीन? IPL 2026 में ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

IND vs SA T20 Series: Who Leading the Series

5 मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में कमबैक करके दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने भी उसके बाद तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार कमबैक करके तीसरा मैच जीत लिया. लखनऊ में खेला जाने वाला मुकाबला अब रद्द हो गया है. ऐसे में सीरीज कौन अपने नाम करेगा. इसका फैसला अब 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मैदान पर लिया जाएगा. जहां पर भारत ने जीत दर्ज की तो सीरीज 3-1 से जीत जाएगी. वहीं अफ्रीका जीता तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगा. 

ये भी पढ़ें: कौन करेगा रवींद्र जडेजा को रिप्लेस? IPL 2026 में ऐसी होगी CSK की संभावित प्लेइंग 11

21:34 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: अजीबोगरीब कारण से रद्द हुआ लखनऊ टी20 मैच

लखनऊ टी20 मैच बहुत ज्यादा कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इतिहास में पहली बार कोई क्रिकेट का मैच कोहरे के कारण रद्द हुआ है. इस मैच के रद्द होने के कारण अब चौथे मैच के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. अब सीरीज का फैसला 5वें मैच में होगा.

21:05 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: अंपायर जल्द लेंगे आखिरी फैसला

लखनऊ टी20 मैच से फैंस के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है. अंपायर अभी इस मौसम में मैच शुरू करने को तैयार है. ऐसे में इस मैच का फैसला अब अंपायर 9:25 पर इंस्पेक्शन करने के बाद लेंगे.

20:38 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: लखनऊ में अब इतने बजे होगा अगला इंस्पेक्शन?

लखनऊ मैच में फैंस को अभी और इंतजार करना होगा. अंपायरों ने अब फैसला किया है कि 9 बजे होने वाले इंस्पेक्शन के बाद ही मैच को लेकर कोई बड़ा फैसला होगा.

20:10 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: कितने बजे शुरू होगा लखनऊ टी20 मैच?

लखनऊ टी20 मैच में लगातार देरी होती जा रही है. अंपायरों ने एक बार फिर से मैदान का इंस्पेक्शन किया लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा. जिसके कारण अब अगला इंस्पेक्शन 8:30 बजे होगा. जिसके बाद ही टॉस और मैच की शुरुआत को लेकर फैसला होगा.

20:00 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: पिच पर रोलर से काम हुआ शुरू

लखनऊ की पिच पर रोलर चल रहा है. जिसके कारण ही फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है, भले ही थोड़ी देरी से हो, लेकिन मैच पूरा खेला जा सकता है.

19:38 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: लखनऊ टी20 मैच शुरू होने में होगी और देरी

लखनऊ टी20 मैच शुरू होने में और ज्यादा देरी होने वाली है. अंपायरों ने मैदान का इंस्पेक्शन किया और फैसला किया कि 8 बजे रात को दोबारा वो जांच करेंगे. जिसके बाद ही वो मैच को लेकर कोई फैसला करेंगे.

19:21 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: लखनऊ में खिलाड़ियों को हो रही है परेशानी

लखनऊ में खराब हवा होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है. हार्दिक पांड्या इस दौरान मास्क पहनकर मैदान पर नजर आए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अभ्यास बीच में रोक कर मैदान से फिलहाल बाहर चले गए हैं. जिसके कारण मैच पर अब संकट गहरा गया है.

19:00 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: लखनऊ टी20 मैच में होगी और देरी

मैदान पर बहुत ज्यादा कोहरा होने के कारण लखनऊ टी20 मैच शुरू होने में और ज्यादा देरी हो सकती है. फिलहाल 7:30 बजे दोबारा अंपायर मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे.

18:35 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: बारिश नहीं फिर भी देरी से शुरू होगा मैच

लखनऊ के स्टेडियम में इस समय बहुत ज्यादा धुंध होने के कारण मैच देरी से शुरू होगा. अंपायर 6:50 पर मैदान का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद ही मैच कब शुरू होगा, ये पता चलेगा.

18:13 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: कब और कहां फ्री में देखें मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस सीरीज पर फैंस की बड़ी नजरें हैं. ऐसे में वो हर मुकाबला देखना चाहते हैं. फ्री में इस मैच को कहां देखें ये फिलहाल फैंस का सबसे बड़ा सवाल है.

यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें चौथा टी20 मुकाबला? सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

17:47 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: कैसा रहेगी लखनऊ की पिच?

लखनऊ की पिच पर आज का मुकाबला होना है. जहां पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलती है. इस पिच पर रन बनाने के लिए सभी बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलना होगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा लखनऊ टी20 में जलवा? इस टीम के पक्ष में हैं आंकड़े

17:25 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: कैसा है लखनऊ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

टीम इंडिया ने अब तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3 ही टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सभी मैच भारत ने अब तक अपने नाम किया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय बहुत ही दबाव में होगी.

16:44 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: दक्षिण अफ्रीका को करना होगा कमबैक

सीरीज जीतने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में जीतना होगा. अगर आज दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबला हार जाती है, तो सीरीज का 5वां मुकाबला अहम नहीं रह जाएगा.

16:24 (IST) 17 Dec 2025
IND vs SA 4th T20I Match Live: सीरीज जीतने के एक जीत दूर भारत

टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है. ऐसे में अगर लखनऊ में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, तो सीरीज को 3-1 से जीत लेंगे. इससे पहले टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया है.

First published on: Dec 17, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.