कोलकाता टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार कमबैक कराया. खासकर रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. दूसरी पारी में अफ्रीका की टीम ने 93 रनों पर 7 विकेट गंवा दिया है.
IND vs SA 1st Test Day 2 Highlights: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में अफ्रीका को 159 रनों पर ही समेट दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे. कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा.
भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरे दिन बुरी तरह से फेल हो गए. जिसके कारण ही टीम इंडिया सिर्फ 189 रनों पर ही सिमट गई. पहली पारी में टीम इंडिया को 30 रनों की लीड मिली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 93 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में उनके पास सिर्फ 63 रनों की ही बढ़त है. तीसरे दिन टीम इंडिया जल्द ही जल्द बचे हुए 3 विकेट लेकर चौथी पारी में कम से कम स्कोर का पीछा करना चाहेगी.
IND vs SA 1st Test Playing 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, विआन मुल्डर, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वैरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, पहले ही दिन सरेंडर हुई प्रोटियाज टीम
IND vs SA 1st Test Live Streaming
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता में सिर्फ दूसरी बार दिखा ऐसा नजारा, बुमराह की बदौलत हुआ बड़ा उलटफेर
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मार्को यानसेन के रूप में 7वां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है. अफ्रीका की टीम ने 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया को 61 रनों की ही बढ़त बनाई है.
साउथ अफ्रीका को छठा झटका लग चुका है. काइल वेरेन आउट हो गए हैं. उन्होंने 16 गेंदों में 9 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 66 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया है. जिसमें से अकेले रवींद्र जडेजा ने ही 4 विकेट हासिल किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की स्थिति खराब है. जडेजा ने बैक टू बैक विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया. अफ्रीका की टीम ने 42 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में सिर्फ 25 रनों पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया है. पहली पारी के हिसाब से अभी भी अफ्रीका 5 रनों से पीछे है. टीम इंडिया को जल्द से जल्द अफ्रीका बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना होगा.
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन का आखिरी सेशन अब शुरू हो चुका है. टीम इंडिया को मैच में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा.
टी से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा. अफ्रीका 18 रनों पर 1 विकेट गंवा चुकी है और पहली पारी में 12 रनों से पीछे है.
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है. अफ्रीका पहले 30 रनों की लीड उतार कर चौथी पारी में टीम इंडिया का बड़ा स्कोर देना चाहेगा. इस मैदान पर 200+ रन बनाना बहुत ही मुश्किल है.
गर्दन में दर्द होने के कारण टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. जिसके कारण टीम इंडिया की पारी 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों पर ही खत्म हो गई. भारतीय टीम को पहली पारी में सिर्फ 30 रनों की ही बढ़त मिली है.
भारतीय टीम के 8वें विकेट के रुप में मोहम्मद सिराज पवेलियन लौट गए हैं. सिर्फ 187 रनों पर ही टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. गिल का बल्लेबाजी करना मुश्किल है, ऐसे में टीम इंडिया 1 विकेट और गंवाते ही ऑल आउट हो जाएगी.
भारतीय टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवा रही है. अब कुलदीप यादव सिर्फ 1 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार बने हैं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 173 रनों पर 7 विकेट गंवा दिया है.
भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा के रुप में छठा विकेट गंवा दिया है. जडेजा 27 रन बनाकर सिमोन हार्मर का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने सिर्प 171 गेंदों में ही 6 विकेट गंवा दिए हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 14 गेदों में इतने ही रन बनाकर सिमोन हार्मर का शिकार बने. जिसके कारण टीम इंडिया ने अब 163 रनों पर 5 विकेट गंवा दिया है.
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल भारत के लिए अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं.
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. टीम इंडिया ने भले ही इस सेशन में 100 रन बनाए, लेकिन 3 बड़े विकेट भी भारत ने गंवा दिए हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा है. भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर पहली पारी में 138 रन बना लिए हैं. मैदान पर अभी रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. उस समय कॉर्बिन बॉश की गेंद पर पंत बचने के लिए गए और अपना विकेट गंवा दिया. टीम इंडिया ने 132 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है.
भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 119 गेंदों में 39 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने हैं. इसके अलावा शुभमन गिल इंजरी के कारण मैदान से बाहर भी हैं.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन सिर्फ 3 गेंद पर 4 रन बनाकर वो मैदान से बाहर चले गए. गर्दन में दर्द के कारण बिना आउट हुए ही गिल को मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब उनकी जगह मैदान पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर 82 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सिमोन हार्मर को मुकाबले में पहला विकेट मिला.
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले घंटे में धीमी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन 1 भी विकेट नहीं गंवाया है. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 50 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है. टीम इंडिया ने ड्रिक्स ब्रेक तक 75 रनों पर सिर्फ 1 विकेट गंवाया है.
कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका के 159 रनों की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम 27वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल 20 रन और वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर मौजूद हैं. भारत अभी 109 रन पीछे है.
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल 13 रन और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे और फिलहाल साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे है.
पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट झटके थे. पिच पर क्रैक हैं और इसी का फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है. साउथ अफ्रीका के पास शानदार स्पिनर्स हैं. वो भी भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसा सकते हैं.
भारतीय फैंस और मैनेजमेंट दोनों को ही शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से बड़ी उम्मीदें हैं. राहुल इस पारी में भी बड़ा स्कोर खड़ा करके टीम इंडिया को मुकाबले में आगे खड़ा कर सकते हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाजों को दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर मार्को यानसेन से बड़ा खतरा होगा. यानसेन ने पहले दिन के अंत में भी केएल राहुल को बहुत परेशान किया था.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर 3 पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका दिया है. ऐसे में उन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है. सुंदर को खुद को स्थापित करने के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी.










