कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल 13 रन और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे और फिलहाल साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे है.
IND vs SA 1st Test Day 2 Live Updates: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में अफ्रीका को 159 रनों पर ही समेट दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे. अब दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. जिससे अफ्रीका को पहली पारी के बाद ही दबाव में डाला जा सके.
IND vs SA 1st Test Playing 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, विआन मुल्डर, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वैरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, पहले ही दिन सरेंडर हुई प्रोटियाज टीम
IND vs SA 1st Test Live Streaming
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता में सिर्फ दूसरी बार दिखा ऐसा नजारा, बुमराह की बदौलत हुआ बड़ा उलटफेर
पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट झटके थे. पिच पर क्रैक हैं और इसी का फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है. साउथ अफ्रीका के पास शानदार स्पिनर्स हैं. वो भी भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसा सकते हैं.
भारतीय फैंस और मैनेजमेंट दोनों को ही शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से बड़ी उम्मीदें हैं. राहुल इस पारी में भी बड़ा स्कोर खड़ा करके टीम इंडिया को मुकाबले में आगे खड़ा कर सकते हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाजों को दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर मार्को यानसेन से बड़ा खतरा होगा. यानसेन ने पहले दिन के अंत में भी केएल राहुल को बहुत परेशान किया था.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर 3 पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका दिया है. ऐसे में उन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है. सुंदर को खुद को स्थापित करने के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी.










