---विज्ञापन---

क्रिकेट

रोहित-विराट की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी में होगी देरी! मुश्किल में फंस गई बीसीसीआई

IND vs BAN: विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में सभी फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों की दोबारा मैदान पर वापसी का इंतजार है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कोहली-रोहित फैंस का इंतजार और भी लंबा हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 2, 2025 15:00
Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs BAN: भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20आई और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में सभी फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों की दोबारा मैदान पर वापसी का इंतजार है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कोहली-रोहित फैंस का इंतजार और भी लंबा हो सकता है। दोनों खिलाड़ी अब देरी से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। इसी के साथ बीसीसीआई भी मुश्किल में फंस गई है।

रोहित-विराट की वापसी में होगी देरी 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी। जहां पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 ही टी20आई मैच खेलने हैं। बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर जाने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी। बांग्लादेश दौरे पर जाने के अनुमति देने में भारत सरकार फिलहाल देरी कर रही है। जिसके कारण ही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज की रिशेड्यूल किया जा सकता है। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा अब 17 अगस्त को मैदान पर नहीं नजर आएंगे। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की वापसी में फिलहाल और देरी हो सकती है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी कर सकते हैं रोहित-विराट 

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब 19 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। दरअसल भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। जहां पर टीम को 3 वनडे और 5 टी20आई मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। बांग्लादेश दौरे में देरी के कारण दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2025 के बाद दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2027 खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में दोनों ने आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था।

ये भी पढ़ें: नए नाम के साथ दोबारा शुरू हो सकता है चैंपियंस लीग! जानिए कौन-कौन सी टीमें ले सकती है हिस्सा?

First published on: Jul 02, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें