Harmanpreet Kaur: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ हो रही है. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है.
हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर खिताबी मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हुईं. मगर इंडियन कैप्टन ने अपनी इस छोटी इनिंग के साथ ही विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर डाला है. हरमन ने बेलिंडा क्लार्क के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है.
हरमनप्रीत ने किया कमाल
दरअसल, हरमनप्रीत कौर महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई हैं. भारतीय कैप्टन ने इस मामले में बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में हरमन ने 4 इनिंग्स में ही 331 रन ठोके हैं.
𝗛𝗮𝗿𝗺𝗮𝗻𝗽𝗿𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 in WC Knockouts
171* v AUSW (2017 Semifinal)
51 v ENGW (2017 Final)
89 v AUSW (2025 Semifinal)
20 v SAW (2025 Final)*
Registered her Lowest Score Today!#WomensWorldCup2025 pic.twitter.com/Z73h9ILJmE---विज्ञापन---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 2, 2025
वहीं, क्लार्क के नाम 6 पारियों में 330 रन जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज था. इस लिस्ट में एलिसा हीली 309 रनों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. हरमनप्रीत ने 29 गेंदों की अपनी पारी में कुल 2 चौके जमाए और वह सेमीफाइनल वाले प्रदर्शन को खिताबी मैच में नहीं दोहरा सकीं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: हार के बाद कप्तान मिचेल मार्श का बड़ा बयान, बताया तीसरे T20I में कैसे हाथ से फिसल गई बाजी
शेफाली ने मचाया धमाल
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 104 रन जोड़े. मंधाना 58 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि, शेफाली ने एक छोर से लगातार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी और 78 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली.
हालांकि, शेफाली अपने शतक से चूक गईं. सेमीफाइनल में बल्ले से धमाल मचाने वाली जेमिमा फाइनल में महज 24 रन ही बना सकीं. अमनजोत कौर भी 12 रन ही बना पाईं. खबर लिखे जाने तक दीप्ति शर्मा क्रीज पर टिकी हुई हैं और भारतीय टीम को बड़े टोटल की तरफ लेकर जा रही हैं.










