Dhruv Jurel Should Play Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर 2025 से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मुकाबले देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से दोनों ही मैच अहम रहने वाले हैं. इस सीरीज द्वारा ऋषभ पंत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होने वाली है. अभी तक उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम का हिस्सा थे लेकिन पंत के आने के बाद उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले कुछ समय से वो तगड़ी फॉर्म में हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि एक खिलाड़ी को बाहर करके जुरेल के लिए जगह बननी चाहिए.
किस खिलाड़ी का देना होगा ‘बलिदान’?
आकाश चोपड़ा ने अपनी यूट्यूब वीडियो में साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में दो नाम बताए, जिनकी जगह जुरेल को खेलना चाहिए. उन्होंने नीतीश को बाहर करने के लिए सही विकल्प बताया, क्योंकि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है. चोपड़ा ने कहा, ‘ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत, दोनों ही स्क्वाड में हैं. ऋषभ पंत खेलेंगे और वो उपकप्तान हैं. उन्हें खेलना भी चाहिए लेकिन मुझे ये भी लगता है कि ध्रुव जुरेल को भी खेलना चाहिए. उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह बनानी होगी.
उन्होंने आगे कहा, सवाल ये है कि टॉप ऑर्डर में साई सुदर्शन या लोअर ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी का बलिदान देना होगा. मुझे लगता है कि साई सुदर्शन को तीसरे स्थान पर खेलने का मौका मिलना चाहिए. अब तक नीतीश अपना काम सही तरह से नहीं कर पाए हैं. इसी वजह से आप उन्हें बाहर करके ध्रुव जुरेल को जगह दे सकते हैं.’
Plastic surgery on leg at the age of 5, mother pawning her necklace to buy him a cricket kit. Dhruv Jurel is a star in the making. pic.twitter.com/HAXMWgcrDV
---विज्ञापन---— Ankit Jain (@indiantweeter) October 3, 2025
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह नहीं, इन दो भारतीय मैच विनर्स को पछाड़ा तो World Cup 2026 पक्का! आर अश्विन ने किया बड़ा दावा
ध्रुव जुरेल क्यों हैं प्लेइंग 11 में रहने के हकदार?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में जगह मिली है. अगर जुरेल की पिछली 8 पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने कुल 4 शतक लगाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक और एक 40+ स्कोर भी बनाया है. इससे पता चलता है कि वो कितनी अच्छी फॉर्म में हैं. इन फॉर्म जुरेल टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकते हैं. नीचे उनके पिछली 8 पारियों के स्टैट्स हैं:
- 140 vs ऑस्ट्रेलिया ए
- 1 & 56 vs ऑस्ट्रेलिया ए
- 125 vs वेस्टइंडीज
- 44 & 6* vs वेस्टइंडीज
- 132 & 127 vs साउथ अफ्रीका ए
DHRUV JUREL IN THIS MATCH Vs SOUTH AFRICA A:
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
– 132*(175) when India A 59/4.
– 127*(270) when India A 84/4.
– Hundred in both innings.
TAKE A BOW, DHRUV JUREL. 🫡🌟 pic.twitter.com/SuGpCPbNp1
ये भी पढ़ें:- भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से कितना बदलेगा पॉइंट्स टेबल? हर मैच के नतीजे के बाद ऐसा दिखेगा WTC Table










