---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: पहले दिन कुलदीप यादव की फिरकी का चला जादू, आखिरी सेशन में टीम इंडिया का जोरदार कमबैक

IND vs SA, 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने गुवहाटी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के खिलाफ उनकी शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर्स ने कमाल किया. आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने कमबैक किया और दिन के समापन पर साउथ अफ्रीका 6 विकेट खोकर 247 रन बनाने में सफल रहा. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 22, 2025 16:43
IND vs SA, 2nd Test
कुलदीप यादव ने गेंद से मचाई सनसनी

IND vs SA, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है. पहले दिन के समापन के साथ साउथ अफ्रीका 6 विकेट खोकर 247 रन बना चुका है. शुरुआती दो सेशन में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कमाल किया लेकिन आखिरी सत्र में टीम इंडिया का जोरदार कमबैक देखने को मिला. उन्होंने अंतिम सेशन में कुल 4 विकेट निकाले और टीम इंडिया को मैच में बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की हुई सॉलिड शुरुआत

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी शुरुआत शानदार रही. एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन के बीच 82 रन की साझेदारी देखने को मिली. दोनों के आउट होने के बाद टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच भी 84 रन की पार्टनरशिप हुई.

---विज्ञापन---

बावुमा 41 और स्टब्स 49 रन बनाकर आउट हो गए. टोनी डी जॉर्जी और वियान मुल्डर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए. दिन के समापन के साथ 81.5 ओवरों में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बनाए. आखिरी सेशन में भारत ने 4 विकेट झटके हुए कमबैक किया.

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने धुआंधार शतक से लगाया रिकॉर्ड का ‘अंबार’, इंग्लिश गेंदबाजी अटैक से किया खिलवाड़

कुलदीप यादव की फिरकी का दिखा जादू

गुवाहाटी टेस्ट में जहां साउथ अफ्रीका ने संभलकर बल्लेबाजी की, वहीं कुलदीप यादव के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेके. उन्होंने पहले दिन 17 ओवर डाले और 3 विकेट अपने नाम किए. यादव ने रिकेल्टन, स्टब्स और मुल्डर का अहम विकेट झटका. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को आउट करना चाहेंगे.

साउथ अफ्रीका का क्या होगा लक्ष्य?

साउथ अफ्रीकी टीम इस समय अच्छी स्थिति में है. सेनुरान मुथुसामी 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और विकेटकीपर काइल वेरेन बल्लेबाजी करने उतरे हैं. मार्को यानसेन भी अच्छी बैटिंग करते हैं. कुल मिलाकर साउथ अफ्रीकी टीम स्कोर को 247 से 400 रन के करीब लेकर जाना चाहेगी. शुरुआती ओवर निकालना अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: शर्मनाक हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हो गई असली चूक

First published on: Nov 22, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.