IND vs PAK Women: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल को मिलाकर कुल तीन मैच हुए और तीनों बार ही नो हैंडशेक मामला गरमाया रहा. अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 के तहत टक्कर होने जा रही है. पुरुष टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ जैसा किया, वैसा ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम करेगी, मतलब ना तो हाथ मिलाए जाएंगे और ना फोटोशूट होगा और ना ही विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से कोई बात होगी.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला टीम भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी. सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया ‘बीसीसीआई सरकार के अनुसार काम करेगा और टॉस के समय हाथ मिलाने की कोई परंपरा नहीं होगी, मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट नहीं होगा और खेल के अंत में कोई हाथ मिलाने की नीति नहीं होगी, पुरुषों द्वारा अपनाई गई नीति का पालन महिला टीम भी करेगी.’
BREAKING NEWS 🚨 BCCI has advised India’s women’s team to avoid shaking hands with the Pak players during Sunday’s match. pic.twitter.com/wI1PY2ZXil
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 1, 2025
5 अक्टूबर को भारत-पाक महिला मुकाबला
30 सितंबर से श्रीलंका और भारत की मेजबानी में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हुआ है. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला केवल क्रिकेट के लिहाज से ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी काफी चर्चाओं में रहने वाला है.
पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन पूरी तरह एकतरफा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, यही कारण है कि इस बार भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है.
पहला मैच जीत चुकी है भारतीय टीम
इस विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप की शुरुआत शानदार की है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रन से मात दी. अंक तालिका में भारत एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है और उसका लक्ष्य जल्द से जल्द सेमीफाइनल में जगह पक्की करना होगा. बता दें कि टीम इंडिया ने कभी विश्व कप नहीं जीता, इस बार वो अपने घर में ये सूखा खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: ILT20 Auction: दिग्गज आर अश्विन को बड़ा झटका, नहीं मिला कोई खरीदार, इतनी रखी थी बेस प्राइस
UPL 2025: 4 चौके, चार सिक्स… संस्कार रावत ने मचाया बल्ले से धमाल, ठोका तूफानी अर्धशतक