IND vs PAK Final: एशिया कप के इतिहास में पहली बार आज रात भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के विजय रथ पर सवार है. भारतीय टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए शान से फाइनल का टिकट कटाया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान लगातार दो मैच जीतने के बाद फाइनल खेलने पहुंचा है. दुबई के मैदान पर ट्रॉफी किसकी झोली में जाएगी यह बात टॉस के सिक्के से काफी हद तक तय हो जाएगी. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े खुद यही कहानी बयां कर रहे हैं.
टॉस का बॉस बनेगा चैंपियन
दुबई इंटनरेशनल मैदान पर भारत और पाकिस्तान इस सीजन दो बार पहले भी भिड़ चुके हैं. सूर्या एंड कंपनी ने दोनों ही मैचों में पड़ोसी मुल्क को चारों खाने चित किया था. मगर कहानी यह है कि इस मैदान पर भारत-पाकिस्तान ने कुल 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें: सोनी लिव सबस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं! बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में उठा पाएंगे IND vs PAK Final मैच का लुत्फ
अब इन सभी मैचों में जीत उसी टीम के हाथ आई है, जिसने चेज करना पसंद किया है. यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम इस राइवलरी में हावी रही है. एशिया कप 2025 में खेले गए दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए ही पाकिस्तान को धूल चटाई है.
IND vs PAK हेड टू हेड
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की अब तक कुल 21 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से 12 मैचों में मैदान टीम इंडिया ने मारा है, जबकि सिर्फ 6 मुकाबले में जीत पाकिस्तान को नसीब हुई है. इस सीजन भी दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2 बार मैदान पर उतरी हैं और दोनों ही बार सूर्या एंड कंपनी पाकिस्तान पर हावी रही है.
धांसू फॉर्म में टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कमाल की फॉर्म में है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले अब तक सभी मैचों में जीत का स्वाद चखा है. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने जमकर कोहराम मचाया है. अभिषेक 6 मैचों में 309 रन ठोक चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा है. अभिषेक के साथ-साथ तिलक वर्मा भी टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला है.