---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: मोहसिन नकवी की बैंड बजना तय, BCCI उठाएगा ये सख्त कदम, ट्रॉफी नहीं देना पड़ेगा भारी!

Big Action to Take on ACC Chairman: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. भारतीय टीम ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. पाक की हार से बौखलाए नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए. इसी वजह से अब BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने नकवी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 29, 2025 08:01
BCCI Promise Action Against Mohsin Naqvi
BCCI उठाएगा सख्त कदम

BCCI Action Against Mohsin Naqvi: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 फाइनल जीता. टीम इंडिया ने ACC के अध्यक्ष और पाकिस्तानी मिनिस्टर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. हार से बौखलाए मोहसिन ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए. वो चाहते तो ACC के किसी अन्य सदस्य को ट्रॉफी और मेडल प्रेजेंट करने का मौका दे सकते थे. हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और अभी टीम इंडिया के पास ट्रॉफी नहीं है. अब BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने क्लियर कर दिया है कि नकवी के खिलाफ वो सख्त कदम उठाएंगे.

मोहसिन नकवी की बैंड बजना तय

BCCI सेक्रेटरी सैकिया ने ANI से बात करते हुए बताया कि उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था लेकिन इसका ये मतलब नहीं था कि वो ट्रॉफी अपने साथ घर ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि BCCI अब नकवी के खिलाफ ICC की बैठक में शिकायत करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने एशिया कप की ट्रॉफी ACC चेयरमैन से नहीं लेने का फैसला किया था, क्योंकि वो पाकिस्तान के मुख्य लीडर्स में से एक हैं.’

---विज्ञापन---

देवजीत ने कहा, ‘इसी वजह से हमने उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करने का मन बनाया लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो ट्रॉफी और मेडल अपने साथ घर ले जाए. ये काफी खराब बात है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द ही भारत को वापस दे दिए जाएंगे. नवंबर 2025 में ICC की बैठक दुबई में होने वाली है. इसी बीच हम ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा की गई हरकत के बाद उनके खिलाफ कड़ा विरोध जाहिर करेंगे.’

]ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, बताई शिकस्त मिलने की वजह

बिना ट्रॉफी के टीम इंडिया ने किया सेलिब्रेट

मोहसिन नकवी ने भले ही बेशर्मी की हदें पार कर दी और ट्रॉफी अपने साथ ले गए, पर टीम इंडिया का सेलिब्रेशन नहीं रुका. बिना ट्रॉफी के ही सूर्या एंड कंपनी ने पोडियम पर चढ़कर जीत को सेलिब्रेट किया. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. टीम इंडिया ने बता दिया कि उन्हें ट्रॉफी से मतलब नहीं है, क्योंकि इसके बिना भी वो ही एशिया कप 2025 के चैंपियन कहलाएंगे.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: गुस्से से लाल पाकिस्तानी कप्तान, सरेआम फेंका चेक, वायरल हुई शर्मनाक हरकत

First published on: Sep 29, 2025 07:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.