---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘उसे बाहर ना करें, हर हाल में खिलाएं’, IND vs PAK Final से पहले इस खिलाड़ी के लिए R Ashwin ने टीम मैनेजमेंट से की गुजारिश

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 में आज सुपर संडे होने वाला है, क्योंकि दुबई के मैदान पर रात 8 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा. इस खिताबी जंग से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर आ अश्विन ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से उन खिलाड़ी को बाहर नहीं करने की गुजारिश की है, जिसने सुपर 4 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 28, 2025 12:02
R Ashwin has urged India to not drop pacer Arshdeep Singh against Pakistan
R Ashwin has urged India to not drop pacer Arshdeep Singh against Pakistan

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर होने जा रहा है. खिताबी जंग से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सवाल बना हुआ है, क्योंकि तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मैच में चोट ने परेशान किया था. यह दोनों खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, यह सवाल बना हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से एक खिलाड़ी बार नहीं करने की गुजारिश की. अश्विन चाहते हैं कि इस खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जरूर खिलाना चाहिए.

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टीम मैनेजमेंट को खास सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से किसी भी हालत में बाहर नहीं करना चाहिए. इसके पीछे उन्होंने अर्शदीप का श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन बड़ी वजह बताया है.

---विज्ञापन---

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया था. मैच 40 ओवर के बाद टाई होने पर सुपर ओवर में उन्होंने गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट झटके थे, लिहाजा भारत ने पहली बॉल पर 3 रन लेकर मैच अपने नाम कर लिया था. अर्शदीप इस टूर्नामेंट में सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को मैच-विनर के रूप में साबित कर दिखाया. उन्होंने इस सीजन ओान के खिलाफ पहला मैच खेला था, जिसमें एक विकेट लेकर 100 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे किए थे. वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे.

---विज्ञापन---

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा ‘मैं चश्मा लगाकर भी यही कहूंगा. अगर आप मुझे गहरी नींद से भी जगा दें, तो भी मेरा जवाब नहीं बदलेगा. अर्शदीप को खेलना ही होगा. आठवें नंबर का बल्लेबाज कितने रन बनाएगा? ज्यादा नहीं, और आपको इतने रन की जरूरत भी नहीं है.

अश्विन ने दी ये खास सलाह

अश्विन ने टीम मैनेजमेंट को सलाह देते हुए कहा कि अगले छह महीने में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए अर्शदीप की बल्लेबाजी पर काम करो, वरुण चक्रवर्ती की बल्लेबाजी पर काम करो, बुमराह पहले से ही थोड़ा बहुत शॉट लगा सकते हैं, अच्छा बैट स्विंग है, बैटिंग कोच को इन खिलाड़ियों को और समय देना चाहिए.’

हार्दिक फिट नहीं हुए अर्शदीप को खिलाना सही फैसला होगा- अश्विन

आर अश्विन ने इस बात पर जोर दिया कि अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं होते, तो अर्शदीप को खिलाना और भी आसान फैसला होगा. अश्विन ने कहा अर्शदीप ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम इस चैनल पर क्यों कहते रहते हैं कि अर्शदीप की जरूरत है. एक बार फिर, उसने यह साबित कर दिया. इसलिए, कई मायनों में, अगर हार्दिक नहीं खेलते हैं, तो भारत को अर्शदीप को खिलाना होगा. वह एक बार फिर दिखा सकते हैं कि वह भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण गेंदबाज़ क्यों हैं.’

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल से पहले एक और विवाद छिड़ा, सलमान आगा ने दिखाई ‘चालाकी’, सूर्या को ऐसे दिया दोष

‘वो फाइनल में रन बनाएगा’, 4 बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा दावा

IND vs PAK, Final: टीम इंडिया ने 2 बार थमाई हार, अब फाइनल में क्या होगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11?

First published on: Sep 28, 2025 12:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.