राजकोट में टीम इंडिया के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. युवा कीवी गेंदबाजों ने स्टार भारतीय बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान किया था. ऐसे में अब तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को कीवी गेंदबाजों के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करना होगा.
IND vs NZ 3rd ODI Live Today Cricket Match Score and Updates: होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा आखिरी मुकाबला में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर नजर आ रही हैं. ऐसे में ये सीरीज का निर्णायक मुकाबला होने वाला है. मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी. ऐसे में घरेलू मैदान पर खेल रही टीम इंडिया पर ज्यादा दबाव रहने वाला है.
IND vs NZ 3rd ODI: Weather and Pitch Report Holkar Cricket Stadium Indore
इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से बॉल बैट पर आसानी से आती है. इस मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं, जिसकी वजह से यहां पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में भी रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दे सकता है. हालांकि, बॉलर्स के लिए यहां रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल होता है.
इस मुकाबले पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं. आज इंदौर का तापमान 27 डिग्री रहेगा. बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. नमी 52 फीसदी रहेगी. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. दिन भर धूप खिली रहेगी. ऐसे में मौसम की ओर से मैच में कोई दखलंदाजी देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs NZ 3rd ODI: Where to Watch Live Streaming on TV and Mobile
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं डिजिटल में भी इस मुकाबले को जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं फ्री में देखने के लिए इस मुकाबले का डीडी स्पोर्ट्स पर आनंद उठा सकते हैं. जिओ सिम वाले जिओहॉटस्टार पर भी मैच को फ्री में देख सकते हैं.
IND vs NZ 3rd ODI: Probable Playing 11
टीम इंडिया प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11: डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउल्केस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अब तक सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा रनों की बारिश करता है. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए मिचेल का विकेट जल्दी निकालना होगा.
न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में माइकल ब्रेसवेल की टीम भारत को तीसरे वनडे में हराकर इतिहास रच सकती है. कीवी टीम ने अब तक सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रहा है. टीम इंडिया के पास सीरीज को अपने घरेलू मैदान पर जीतने का मौका है. होलकर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. ऐसे में भारत सीरीज को अपने नाम कर सकती है.










