---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज मचाएंगे हाहाकार, जानिए पहले T20I में कैसा खेलेगी पिच

IND vs NZ Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कैप्टेंसी में टीम इंडिया टी-20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 19, 2026 20:32
IND vs NZ 1st T20I Pitch Report
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

IND vs NZ Pitch Report: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाना है. वनडे सीरीज में मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन से टीम को धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी.

वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे बल्ले और गेंद दोनों से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह कीवी बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर, वनडे में धांसू प्रदर्शन करने के बाद न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी.

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है नागपुर की पिच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. नागपुर के इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर काफी अच्छा उछाल देखने को मिलता है, जिसके चलते इस ग्राउंड पर खूब चौके-छक्कों की बारिश होती है. गेंदबाजों के लिए यहां रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल काम होता है. यानी सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में ही आपको खूब चौके-छक्के लगते हुए दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: T20 में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी जुड़ा नाम

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

नागपुर के इस मैदान ने अब तक कु 12 टी-20 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 8 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैदान मारा है. वहीं, सिर्फ 4 मैचों में ही रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हो सकी है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 146 रन रहा है, जबकि दूसरी इनिंग का औसतन स्कोर 125 रन है. इस ग्राउंड पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस ग्राउंड का हाईएस्ट स्कोर भी है.

ईशान-रिंकू को बैठना होगा बाहर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ईशान किशन और रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. नागपुर में होने वाले पहले टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे. नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर या फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

वहीं, हार्दिक पांड्या के ऊपर मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी होगी, जबकि शिवम दुबे और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में लगातार धांसू प्रदर्शन करने के बावजूद शुरुआती मैचों में ईशान को संजू के ऊपर तरजीह मिलने के चांस काफी कम हैं. वहीं, शिवम की हालिया फॉर्म को देखते हुए रिंकू को मौका मिलने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं.

First published on: Jan 19, 2026 08:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.