---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी के बने फैन

IND vs ENG: पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना अभी भी टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। रैना के मुताबिक टीम में 2 से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो गेम को कभी भी भारतीय टीम के पक्ष में पलट सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Jul 21, 2025 07:40
Suresh Raina Backs Team India
Suresh Raina Backs Team India

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फिलहाल ये मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना अभी भी टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। रैना के मुताबिक टीम में 2 से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो गेम को कभी भी भारतीय टीम के पक्ष में पलट सकते हैं।

अब तक रोमांचक रही है सीरीज 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में पीछे हो गई है। हालांकि मैनचेस्टर में जीत दर्ज करने के बाद भारत सीरीज में दमदार वापसी कर सकता है। जिसको लेकर सुरेश रैना ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत जीता, फिर हारा, फिर जीता, फिर हारा (टेस्ट सीरीज में अब तक के सत्र),  लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने रन बनाए हैं। वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह, मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी शानदार थी।’

---विज्ञापन---

सुरेश रैना को है टीम इंडिया पर भरोसा  

भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए सुरेश रैना ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘हमने देखा कि केएल राहुल ने कैसी बल्लेबाजी की, सलामी बल्लेबाज के तौर पर मज़बूती दिखाई और यशस्वी जायसवाल से अच्छा साथ मिला। फिर ऋषभ पंत, उन्होंने बहुत अलग अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है और उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार रही है। टीम इंडिया अच्छा करेगी, टीम में इच्छाशक्ति, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प है। गिल एक बल्लेबाज़ और एक कप्तान के तौर पर अपनी छाप छोड़ेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।’

ये भी पढ़ें: विभाजित कोचिंग के लिए हरभजन सिंह ने उठाई आवाज, BCCI को दिया खास सुझाव, कम होगी गौतम गंभीर की टेंशन!

First published on: Jul 21, 2025 07:40 AM

संबंधित खबरें