IND vs ENG: इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर यूथ वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान इंग्लिश टीम कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मौका दे रही है। जिसमें उभरते हुए ऑलराउंडर एकांश सिंह का नाम भी शामिल है। एकांश ने दूसरे यूथ टेस्ट मैच में भी अपने बल्ले का जादू दिखाएगा। आयुष म्हात्रे की टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले एकांश के बारे में अब फैंस जानना चाहते हैं।
एकांश सिंह भारत के खिलाफ बल्ले से चमके
भारतीय मूल के एकांश यूके के ऑरपिंगटन में जन्में। बड़े होकर वो काउंटी टीम केंट के लिए खेलने लगे। काउंटी क्रिकेट में एकांश सिंह ने 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 84 रन बनाए हैं। 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने केंट के लिए 5 लिस्ट ए मुकाबले भी खेले हैं। केंट सेकेंड इलेवन के लिए अच्छा प्रदर्शन करके एकांश ने इंग्लैंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की है। इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ यूथ वनडे में उन्हें एक मौका मिला, लेकिन बल्लेबाजी नहीं आई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एकांश ने हालांकि एक विकेट अपने नाम किया था।
Ekansh Singh has a Youth Test 💯😮💨 pic.twitter.com/ETPMvPqprd
— Kent Cricket (@KentCricket) July 21, 2025
---विज्ञापन---
यूथ टेस्ट में बल्ले के साथ चमके एकांश
पहले यूथ टेस्ट में एकांश ने पहली पारी में 59 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 1 रन ही बना सके थे। गेंद के साथ एकांश को एक भी विकेट नहीं मिला था। बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें दूसरे यूथ टेस्ट मैच में भी मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 155 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। गेंद के साथ भी अब एकांश के पास चमकने का मौका है। फिलहाल काउंटी क्रिकेट में वो अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच में फेल हुए वैभव सूर्यवंशी, टी-20 अंदाज में खेलना पड़ गया भारी