IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में शानदार कमबैक किया है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 407 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 427 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके कारण ही इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 271 रनों पर ही सिमट गई। जिसके साथ ही टीम इंडिया ने 336 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
शुभमन गिल की टीम ने रचा इतिहास
बर्मिंघम में टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत दर्ज की है। आज तक जो कारनामा कोई और भारतीय कप्तान नहीं कर सका था, उसे अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने कर दिया है। न सिर्फ भारतीय बल्कि शुभमन गिल पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। जिन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता है। गिल ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही वो चर्चा का केंद्र बन हुए हैं। इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज कर लिया है। गिल ने कप्तान कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
CAPTAIN SHUBMAN GILL IN HISTORY BOOKS 👑 pic.twitter.com/3NhxbVbhtx
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
विदेशी सरजमीं पर रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत इससे पहले 2019 में आई थी। जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को नॉर्थ साउंड में 318 रनों से हराया था। आज बर्मिंघम में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की है। इंग्लिश सरजमीं पर इससे पहले रनों के मामले में सबसे बड़ी लीड्स में मिली थी। जब भारत ने 1986 में इंग्लिश टीम को 279 रनों से हराया था। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ दिया ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड