---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: ‘शुभमन है तो मुमकिन है…’ गिल ने खत्म किया 35 सालों का इंतजार, शतकवीर कप्तान ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस शतक के साथ ही टीम इंडिया के 35 सालों का इंतजार भी खत्म हो गया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में शतक जड़कर गिल भारतीय सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में अब शामिल हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 27, 2025 17:45
Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जीरो के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। उस समय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शुभमन गिल ने अपने कंधे पर जिम्मेदारी ली और शानदार शतक जड़ दिया। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस शतक के साथ ही टीम इंडिया के 35 सालों का इंतजार भी खत्म हो गया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में शतक जड़कर गिल भारतीय सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में अब शामिल हो गए हैं।

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक 

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने इस पारी में 103 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो 35 सालों के बाद मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1990 में सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर टेस्ट शतक जड़ा था। इसके अलावा शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा और गिल दोनों के नाम 9-9 शतक इस टूर्नामेंट में हैं। शुभमन गिल क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने किसी विदेशी दौरे पर एक सीरीज में 4 शतक जड़े हैं। सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर ने भी बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 4-4 शतक जड़े हैं, लेकिन दोनों दिग्गजों ने ये कारनामा घरेलू मैदान पर किया था।

---विज्ञापन---

गिल ने की रिकॉर्ड्स की बारिश

टीम इंडिया के लिए इससे पहले 2 खिलाड़ियों ने एक सीरीज में 4-4 शतक जड़े थे। जिसमें दिग्गज सुनील गावस्कर ने 2 बार ये कारनामा किया है। वहीं विराट कोहली ने भी 1 बार टेस्ट सीरीज में 4 शतक जड़े थे। गिल भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं। शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 5 अन्य खिलाड़ी – वारविक आर्मस्ट्रांग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में तीन-तीन शतक जड़े थे। इसके अलावा गिल इंग्लैंड दौरे पर 700 टेस्ट रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान से खेलने को तैयार टीम इंडिया को शिखर धवन ने दिखाया आईना… ‘चाहे जो हो, पाक से नहीं खेलूंगा…’ 

First published on: Jul 27, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें