IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इस समय 2 सबसे बड़े ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा ही है। दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। जहां पर दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। इस बीच आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग जारी हुई है। जिसके मुताबिक भारतीय सुपरस्टार रवींद्र जडेजा हर मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से आगे हैं। नए आंकड़े देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान रह जाएगा।
बेन स्टोक्स से आगे निकले रवींद्र जडेजा
आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसके मुताबिक बल्लेबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अब 29वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। वहीं बेन स्टोक्स 34वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। बात गेंदबाजी रैंकिंग की करें तो जडेजा 14वें नंबर पर हैं, जबकि बेन स्टोक्स 42वें स्थान पर अब पहुंचे हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी की रैंकिंग पर नजर डाले तो रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि बेन स्टोक्स नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की रेस अब और भी मजेदार होती जा रही है। दोनों खिलाड़ियों में से कभी जडेजा आगे तो वहीं कभी स्टोक्स आगे नजर आते हैं।
In Latest Test Rankings
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 30, 2025
Batting
29 – Ravindra Jadeja
34 – Ben Stokes
Bowling
14 – Ravindra Jadeja
42 – Ben Stokes
Allrounder
1 – Ravindra Jadeja
3 – Ben Stokes#ENGvIND
मौजूदा सीरीज में चमके हैं दोनों खिलाड़ी
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेन स्टोक्स ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 पारियां खेलकर 43.43 की औसत से 304 रन बनाए हैं। वहीं गेंद के साथ स्टोक्स ने 25.24 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा फील्डिंग में भी स्टोक्स ने बड़ा कारनामा किया है। वहीं बात अब रवींद्र जडेजा की करें तो उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 113.50 की औसत से 454 रन बनाए हैं। वहीं गेंद के साथ उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्लेइंग 11 में टीम इंडिया को करने चाहिए 4 बड़े बदलाव, भारतीय दिग्गज ने गिल-गंभीर की दी सलाह