---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: बेन स्टोक्स से हर मामले में आगे निकले रवींद्र जडेजा, आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान 

IND vs ENG: आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग जारी हुई है। जिसके मुताबिक भारतीय सुपरस्टार रवींद्र जडेजा हर मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से आगे हैं। नए आंकड़े देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान रह जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 30, 2025 16:27
Ravindra Jadeja and Ben Stokes
Ravindra Jadeja and Ben Stokes

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इस समय 2 सबसे बड़े ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा ही है। दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। जहां पर दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। इस बीच आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग जारी हुई है। जिसके मुताबिक भारतीय सुपरस्टार रवींद्र जडेजा हर मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से आगे हैं। नए आंकड़े देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान रह जाएगा। 

बेन स्टोक्स से आगे निकले रवींद्र जडेजा 

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसके मुताबिक बल्लेबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अब 29वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। वहीं बेन स्टोक्स 34वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। बात गेंदबाजी रैंकिंग की करें तो जडेजा 14वें नंबर पर हैं, जबकि बेन स्टोक्स 42वें स्थान पर अब पहुंचे हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी की रैंकिंग पर नजर डाले तो रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि बेन स्टोक्स नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की रेस अब और भी मजेदार होती जा रही है। दोनों खिलाड़ियों में से कभी जडेजा आगे तो वहीं कभी स्टोक्स आगे नजर आते हैं। 

---विज्ञापन---

मौजूदा सीरीज में चमके हैं दोनों खिलाड़ी 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेन स्टोक्स ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 पारियां खेलकर 43.43 की औसत से 304 रन बनाए हैं। वहीं गेंद के साथ स्टोक्स ने 25.24 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा फील्डिंग में भी स्टोक्स ने बड़ा कारनामा किया है। वहीं बात अब रवींद्र जडेजा की करें तो उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 113.50 की औसत से 454 रन बनाए हैं। वहीं गेंद के साथ उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्लेइंग 11 में टीम इंडिया को करने चाहिए 4 बड़े बदलाव, भारतीय दिग्गज ने गिल-गंभीर की दी सलाह

First published on: Jul 30, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें