---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: जब-जब सिराज चमके, तब-तब टीम इंडिया का हुआ बेड़ा पार, मियां भाई के पास है ‘जीत की चाबी’

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है। जब-जब सिराज चमके हैं, तब-तब भारतीय टीम को बहुत फायदा हुआ है और कभी उनकी हार नहीं हुई है। आंकड़े देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 5, 2025 11:10
Mohammed Siraj, IND vs ENG
मोहम्मद सिराज का बेहतरीन प्रदर्शन (Image Credit: Instagram/Indiancricketteam)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। टीम इंडिया के लिए गेंद से मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने श्रृंखला में ढेरों विकेट अपने नाम किए। सिराज ने ओवल में अंत में विकेट झटकते हुए भारतीय टीम को इतिहास की सबसे छोटी टेस्ट जीत दिलाई। कुछ आंकड़े हैं, जो साबित करते हैं कि जब-जब सिराज चमके हैं, तब-तब भारत का बेड़ा पार हुआ है।

मोहम्मद सिराज हैं टीम इंडिया की जीत की चाबी

मोहम्मद सिराज का टेस्ट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक 41 मैच खेले हैं और 123 विकेट झटकने में सफल हुए हैं। सिराज ने अपने टेस्ट करियर में अब तक पांच बार 5 विकेट हॉल लिया है। खास बात यह है कि जब सिराज ने ऐसा प्रदर्शन किया है, तब-तब टीम इंडिया की हार नहीं हुई है। सिराज ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 5 विकेट झटके थे और भारत ने यह मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज को गेंदबाजी से चित किया। यह मैच ड्रॉ रहा।

---विज्ञापन---

मियां भाई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में कैप टाउन में हुए सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट झटके थे। यह उनका तीसरा फाइव विकेट हॉल था। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज ने जिन दो टेस्ट मैचों में 5 विकेट हॉल लिया, उनमें इंडिया की जीत देखने को मिली। नीचे सिराज के 5 विकेट हॉल की पूरी लिस्ट है:

आंकड़ेविरोधीजगह साल भारत के लिए नतीजा
5/73ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2021जीत
5/60वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023ड्रॉ
6/15साउथ अफ्रीका कैप टाउन 2024जीत
6/70इंग्लैंड बिर्मिंघम 2025जीत
5/104इंग्लैंड द ओवल 2025जीत

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ झटके 23 विकेट

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन रहा है। उन्होंने शानदार फिटनेस दिखाते हुए सभी मैच खेले और 23 विकेट पूरी श्रृंखला में अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने सभी मैच नहीं खेले और इसी वजह से सिराज ने तेज गेंदबाजी की कमान संभाली और बिल्कुल निराश नहीं किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या है मोहम्मद सिराज के फिटनेस का राज? भाई ने डाइट प्लान पर किया बड़ा खुलासा

First published on: Aug 05, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें