---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: गौतम गंभीर को धमकी देकर पलट गए ली फोर्टिस! तीखी बहस के बाद पिच क्यूरेटर का आया पहला रिएक्शन

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी बहस हो गई। इस बहस के दौरान ली फोर्टिस ने गंभीर के खिलाफ शिकायत करने की धमकी दी थी। इस विवाद को लेकर अब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 29, 2025 17:47
Gautam Gambhir vs Lee Fortis
Gautam Gambhir vs Lee Fortis

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल लंदन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी और पांचवां टेस्ट खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए जब टीम इंडिया नेट्स में अभ्यास कर रही थी। उस समय केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी बहस हो गई। इस बहस के दौरान ली फोर्टिस ने गंभीर के खिलाफ शिकायत करने की धमकी दी थी। इस विवाद को लेकर अब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है। 

गौतम गंभीर के साथ विवाद पर बोले ली फोर्टिस 

भारतीय टीम जब केनिंग्टन ओवल में अभ्यास करने के लिए आई, तो वहां के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस इंडिया के खिलाड़ियों को बताने लगे की कौन सा नेट्स प्रयोग करना है और कौन सा नहीं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को वो भी बताया कि कहां निशान लगाना है और कहां नहीं। जिसको सुनकर भारतीय कोच गौतम गंभीर बुरी तरह से भड़क गए। दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इस विवाद के कुछ देर बाद जब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये मैच बहुत ज्यादा बड़ा है, गौतम गंभीर थोड़ा संवेदनशील हैं।’ बाद में जब उनसे इस बयान के बारे में पूछा गया तो वो पलट गए। 

---विज्ञापन---

ली फोर्टिस ने बाद में कहा ठीक है… 

भारत के पत्रकारों से बातचीत के दौरान ली फोर्टिस ने बाद में कहा, सब ठीक है, मैं ठीक हूँ, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है। ऐसा लग रहा है कि वो कुछ हद तक ऐसे ही हैं… आगे एक बड़ा मैच होने वाला है…” अपने बयान में फोर्टिस ने शिकायत को लेकर भी कुछ नहीं कहा। हालांकि सोशल मीडिया पर ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण फैंस को इंतजार है कि बीसीसीआई और इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के इस विवाद पर आधिकारिक बयान क्या है। वहीं गंभीर ने भी अभी तक इसको लेकर अपना बयान नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पिच क्यूरेटर की किस बात पर भड़क पड़े गौतम गंभीर? ओवल में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा!

First published on: Jul 29, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें