---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों गौतम गंभीर और ली फोर्टिस में हुई तीखी नोकझोंक? 

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। इस विवाद को लेकर कई अलग-अलग कहानी चल रही है। अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 29, 2025 21:53
Indian Batting Coach Sitanshu Kotak
Indian Batting Coach Sitanshu Kotak

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच मैदान पर कई बार तीखी बहस देखने को मिली है। अब ये बहस मैदान के बाहर भी हो रही है। केनिंग्टन ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट टीम मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। इस विवाद को लेकर कई अलग-अलग कहानी चल रही है। अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

सितांशु कोटक ने बताया क्यों हुई बहस  

केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई। इस बारे में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा, ‘जब हम विकेट देख रहे थे, तो उन्होंने एक आदमी को यह संदेश भेजने के लिए भेजा कि हम पिच से 2.5 मीटर दूर रहें। हमने जॉगर्स पहने हुए थे। हम जानते हैं कि क्यूरेटर मैदान को लेकर बहुत ज्यादा अधिकार जताते हैं। उन्होंने (मुख्य ग्राउंड्समैन ने) मुख्य कोच के बारे में जो कहा, वह उनकी राय है और मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। हमने कुछ भी ग़लत नहीं किया।’ 

---विज्ञापन---

कोटक ने ली फोर्टिस को बताया अहंकारी 

बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस विवाद पर आगे कहा, ‘भारतीय कोचिंग स्टाफ बेहद कुशल और बुद्धिमान हैं। किसी भी गेंदबाज ने स्पाइक्स भी नहीं पहने थे। आप स्क्वायर को लेकर सुरक्षात्मक हो सकते हैं, लेकिन घमंडी नहीं। यह कोई ऐंटिक नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हम घास उगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमने जॉगर्स पहने हुए थे, इसलिए हमें कोई समस्या नजर नहीं आई। जब वे आइस बॉक्स ले रहे थे, तो उन्होंने भारतीय सपोर्ट स्टाफ पर चिल्लाया, उसका वजन मुश्किल से 10 किलो था। जिस तरह से उन्होंने बात की, वह थोड़ा अहंकारी था। सभी जानते हैं कि ओवल के क्यूरेटर से निपटना आसान नहीं होता।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: गौतम गंभीर को धमकी देकर पलट गए ली फोर्टिस! तीखी बहस के बाद पिच क्यूरेटर का आया पहला रिएक्शन

First published on: Jul 29, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें