IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को वापसी करनी ही होगी। भारत की वापसी से ही सीरीज जिंदा रहेगा। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अब प्लेइंग 11 में भी बदलाव कर सकती है। हालांकि उसके बाद भी इंडिया ए के कप्तान का डेब्यू पक्का नहीं नजर आ रहा है। आईपीएल के स्टार खिलाड़ी को वापसी करने का मौका मिल सकता है।
इंडिया ए के कप्तान को मौका क्यों नहीं ?
टीम इंडिया की मौजूदा सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां पर टीम की कप्तानी घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार अभिमन्यु ईश्वरन ने की थी। जहां पर उन्होंने 2 मैचों में दो अर्धशतक जड़े थे। हालांकि उसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। पहले 3 मैचों में उनकी जगह प्लेइंग 11 में करुण नायर को मिली। इस बीच करुण नायर ने 3 मैचों की 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन ही बनाए हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट अब नायर को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनकी जगह हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
Matches – 103
Runs – 7841
Avg. – 48.70
💯 – 27
50+ – 31
Highest – 233
A player like Abhimanyu Easwaran is waiting for his time since 2021, the amount of experience and runs he got in FC and still not being able to get the cap baffles me.Why @BCCI , trust him, he will deliver pic.twitter.com/q99oSRqNgz
---विज्ञापन---— 06 off 09 Lord’s (@Adwaith_Ro45) July 15, 2025
साई सुदर्शन को मिल सकता है मौका
अभिमन्यु ईश्वरन फिलहाल रेस में नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं। वहीं नंबर 1 पर साई सुदर्शन नजर आ रहे हैं। सुदर्शन भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि उसके बाद भी टीम मैनेजमेंट उन्हें एक मौका और दे सकती है। अगर सुदर्शन को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिलता है, तो ईश्वरन का इस सीरीज में डेब्यू करना मुश्किल हो जाएगा। सुदर्शन पर फैसला करने के लिए मैनेजमेंट को उन्हें कम के कम 3 टेस्ट मैच तो जरूर देना होगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्लेइंग 11 में नहीं खेलने वाला खिलाड़ी बना हार की वजह! दोनों पारियों में जमकर लुटाए रन