IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंत बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ है। केनिंग्टन ओवल लंदन में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की है। जिसके कारण ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ है। ओवल में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस, खिलाड़ी और दिग्गज भी जश्न मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक सुनील गावस्कर ने मैदान पर गाना गाकर और डांस करके इस जीत का जश्न मनाया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुनील गावस्कर का डांस वीडियो हुआ वायरल
दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस सीरीज के दौरान सोनी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे। मैच खत्म होने के बाद वो अपनी टीम के साथ केनिंग्टन ओवल के मैदान पर डांस करते हुए नजर आए। इसके साथ ही वो ‘मेरे देश की धरती- सोना उगले-उगले हीरे मोती….मेरे देश की धरती…’ गाते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में चेतेश्वर पुजारा भी नजर आ रहे हैं, हालांकि वो सिर्फ गावस्कर का उत्साह बढ़ाते हुए ही नजर आए। जीत के समय सुनील गावस्कर अपनी लकी जैकेट पहन कर कमेंट्री कर रहे थे। जहां पर भी वो इस जीत का एक फैन की तरह जश्न मना रहे थे।
SUNIL GAVASKAR – THE BIGGEST FAN OF INDIAN CRICKET SINGING & DANCING AT OVAL AFTER THE HISTORIC WIN. 😍❤️ pic.twitter.com/J27uIw02GH
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2025
गावस्कर पहले भी मैदान पर बना चुके हैं जश्न
पूर्व खिलाड़ी होने के साथ ही साथ दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भारतीय टीम के बहुत बड़े फैन भी हैं। जब भी टीम इंडिया कोई बड़ा मुकाबला जीतती है, तो गावस्कर इसी अंदाज में मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में मिली जीत के बाद भी मैदान पर ही डांस किया था। टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन पहले घंटे में ही 4 विकेट लेकर 6 रनों से मुकाबला जीता था। मैच में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इरफान पठान की पोस्ट पर भड़के यूजर्स, कोहली-बुमराह को निशाना बनाने का लगाया आरोप