Mustafizur Rahman: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ हो रही है. टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से खूब कोहराम मचाया और सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली. शुभमन ने शुरुआत तो दमदार की, लेकिन वह 29 रन बनाने के बाद चलते बने.
कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए और उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन की राह दिखाई. सूर्या का विकेट लेने के साथ ही मुस्ताफिजुर ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो बांग्लादेश की ओर से इस फॉर्मेट में कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर सका है.
मुस्ताफिजुर ने रच डाला इतिहास
मुस्ताफिजुर रहमान टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की ओर से 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सूर्यकुमार को पवेलियन की राह दिखाने के साथ ही हासिल की है. मुस्ताफिजुर इसके साथ ही इस फॉर्मेट में टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
Most Wickets In T20Is;
Rashid Khan — 173
Tim Southee — 164
Ish Sodhi — 150
Mustafizur Rahman — 150*
Shakib Al Hasan — 149 pic.twitter.com/hXg2BGCbra---विज्ञापन---— The Cricline | 𝐓𝐂 (@TheCriclineX) September 24, 2025
उन्होंने इस मामले में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है. शाकिब के नाम 149 विकेट दर्ज हैं. मुस्ताफिजुर की गिनती बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाज में होती है. वह बांग्लादेश की ओर से अब तक 117 मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बड़ा धमाका, तोड़ा उन्मुत चंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नए कप्तान के साथ उतरी है बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है. लिटन दास इंजरी के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर जेकर अली के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है. जेकर अली ने बताया कि लिटन इंजरी की वजह से आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.
सिर्फ लिटन ही नहीं, बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में एक साथ चार बदलाव कर डाले हैं. यह हाल तब है जब बांग्लादेश ने सुपर 4 राउंड की शुरुआत जीत के साथ की थी. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को धूल चटाई थी. हालांकि, इसके बावजूद अंतिम ग्यारह में चार चेंज करने का फैसला हर किसी की समझ से परे है.