IND vs AUS: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद वेस्टइंडीज को भी 2-0 से हरा दिया. हालांकि उसके बाद भी सोशल मीडिया पर विराट कोहली ही छाए हुए हैं. हाल के समय में किंग कोहली के संन्यास को लेकर बड़ी खबरें चल रही हैं. जिसके कारण ही उनके भविष्य को लेकर कई दिग्गज कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. अब आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने भी कोहली के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिनेश ने विराट के मास्टरप्लान को भी उजागर कर दिया है.
विराट कोहली की खास तैयारी पर बोले दिनेश कार्तिक
टेस्ट और टी20 से विराट कोहली ने संन्यास का फैसला कर लिया है. अब वो भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में उनके वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बयान ने सवाल और भी बड़े कर दिए हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने भी कोहली के भविष्य को लेकर बड़ा कमेंट किया है. अपने इंस्टाग्राम पर कोहली की खास तैयारी को लेकर कार्तिक ने कहा, ‘वह विश्व कप 2027 खेलने के लिए उत्सुक हैं, वह लंदन में ट्रेनिंग कर रहे थे. वह एक हप्ते में 2 से 3 सत्र अभ्यास कर रहे थे, इससे पता चलता है कि वह विश्व कप खेलने के लिए गंभीर हैं.’
DINESH KARTHIK ABOUT VIRAT KOHLI FOR 2027 WORLD CUP:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
"He is keen to play that World Cup, he was training in London – he was practicing 2 to 3 sessions in a week – that tells, the man is serious to play the World Cup". [DK Instagram] pic.twitter.com/7RTqxasEEo
ये भी पढ़ें: भारत में होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन, इस शहर को मिली टूर्नामेंट की मेजबानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाना होगा धमाल
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अब रवाना हो गई है. 15 अक्टूबर को विराट कोहली भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले हैं. 19 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में विराट कोहली कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे. जिससे उनके भविष्य को लेकर चल रही सभी अफवाहें एक बार में भी बंद हो जाए. विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. कोहली ने उसके बाद आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘अगर किसी के बाप में दम है, तो रोक कर दिखाओ…’ रोहित-विराट के भविष्य को लेकर दिग्गज ने कही बड़ी बात