---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से अचानक लौटेंगे कुलदीप यादव, टीम इंडिया से आई चौंकाने वाली खबर

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में टी20 सीरीज खेली जा रही है. जहां पर 2 नवंबर को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने बहुत बड़ा बदलाव टीम में किया है. चौथे और पांचवें मैच से पहले स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया है. बीच सीरीज से कुलदीप अब वापस भारत लौट आएंगे. इस फैसले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 2, 2025 21:13
Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

IND vs AUS: टीम इंडिया ने आज ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में हराया है. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद बीसीसीआई ने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से अचानक कुलदीप यादव को वापस भारत भेज दिया गया है. टीम इंडिया से फिलहाल बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद अजीत अगरकर की टीम ने ये बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को ये जानकारी दी है. इस फैसले से फैंस भी हैरान रह गए हैं. 

कुलदीप यादव हुए सीरीज से बाहर 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव की रिलीज कर दिया है. कुलदीप अब चौथे और पांचवें टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया की भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गुजारिश की थी कि कुलदीप को टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया जाए. जिससे वो इंडिया ए के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा 4 डे मैच खेल सकें. मैनेजमेंट चाहती हैं कि कुलदीप 14 नवंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करें. कुलदीप भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में अब नियमित रूप से खेल रहे हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उन्हे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND-W vs SA-W Final: सिर्फ 20 रन बनाकर भी हरमनप्रीत कौर के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, बेलिंडा क्लार्क को छोड़ा पीछे

---विज्ञापन---

तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे कुलदीप 

होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया था. कुलदीप की जगह प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला था. सुंदर ने गेंदबाजी तो नहीं की, लेकिन बल्ले से उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली. ऐसे में अब बचे हुए 2 मैचों में भी सुंदर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम को टी20 सीरीज जीतने के लिए बचे हुए 2 मैचों में भी जीत दर्ज करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरे टी20 मैच में जोश हेजलवुड की बहुत ज्यादा कमी खली.

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम को मिल रहा ऑस्ट्रेलिया से सपोर्ट, सूर्या की सेना इस अंदाज में बढ़ा रही है हौसला 

First published on: Nov 02, 2025 08:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.