शिवम दुबे का रोल इस सीरीज में काफी अहम होगा. खासतौर पर वह गेंदबाजी कैसी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. पिछले कुछ समय में दुबे ने अपनी बैटिंग से भी खासा प्रभावित किया है.
IND vs AUS 1st T20I Live Cricket Score and Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है. सीरीज के पहले मैच की मेजबानी कैनबरा का मनुका ओवल मैदान करेगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी-20 टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. अभिषेक शर्मा के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं, तो तिलक वर्मा भी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम के बॉलिंग अटैक को भी धार मिलेगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसका हिसाब टीम टी-20 सीरीज में चुकता करना चाहेगी. हालांकि, कंगारू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से पार पाना भारतीय टीम के लिए कतई आसान नहीं होगा.
IND vs AUS 1st T20I Match Playing XI and Injury Updates
टी-20 सीरीज के शुरुआती मैचों में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. कुलदीप के ऊपर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह मिल सकती है. वहीं, हर्षित राणा को तीसरे वनडे में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है. अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे. बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, तो उनका साथ अर्शदीप देते हुए नजर आ सकते हैं.
India vs Australia Records and Head to Head
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 30 बार मैदान पर उतरी हैं. इसमें से 20 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, तो 11 मैचों में मैदान कंगारू टीम ने मारा है. यानी भारतीय टीम हावी रही है.
IND vs AUS 1st T20I: When and Where to Watch Live
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकते हैं.
शुभमन गिल ही अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे. यानी संजू सैमसन को इस सीरीज में भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए दिखाई देंगे.
अभिषेक शर्मा से एक बार फिर टीम इंडिया को धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी. अभिषेक इस समय गजब की फॉर्म में हैं. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि वह कंगारू सरजमीं पर कैसा खेल दिखाते हैं.
जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम के बॉलिंग अटैक को जान मिलेगी. बुमराह कंगारू धरती पर अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपा सकते हैं.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछली 16 पारियों से फेल हो रहे हैं. ऐसे में उन पर कैनबरा में बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होगा. सूर्या ने हालांकि कप्तान के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. अब तक जब भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 1 से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज खेली है. वहां पर उन्हें कभी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
नमस्कार, स्वागत है आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के लाइव ब्लॉग में। वनडे सीरीज तो टीम इंडिया के हाथ से फिसल गई, लेकिन अब बारी है टी-20 में अपनी धाक जमाने की।










