ILT20 Schedule Released: इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा एशिया कप 2025 की है. जिसका आगाज 9 सिंतबर से यूएई में होने जा रहा है. 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इससे पहले यूएई में ही होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (IL20) के चौथे सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. ये लीग इस बार 2 दिसंबर से शुरू होगी और 4 जनवरी तक चलेगी.ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होगा.
अगले साल टी20 विश्व कप 2026 होना है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार शेड्यूल पिछले सीजन की तुलना में एक महीने पहले ही निर्धारित किया गया है, जिससे की भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के साथ टकराव ना हो. आइए जानते हैं शेड्यूल से जुड़ी खास बातें.
ILT20 के शेड्यूल से जुड़ी खास बातें जानिए
- आईएलटी20 2026 में कुल 34 मैच खेले जाएंगे.
- हर बार की तरह इस बार भी 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
- सभी मैच तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबू धाबी के जायेद में होंगे.
- चौथे सीजन के लीग स्टेज में 30 मैच होंगे.
- लीग स्टेज के बाद चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.
- क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 अबू धाबी और शारजाह में होंगे.
- एलिमिनेटर और फाइनल दुबई में रखा गया है.
🚨 Season 4 Schedule Announcement 🚨
— International League T20 (@ILT20Official) September 3, 2025
DP World ILT20 returns for its 4th edition, promising drama, action, excitement & emotion. 🗓️ Mark your calendars and get ready to root for your favourite side, as the official fixtures for the Season 4 have just dropped!
Read the full… pic.twitter.com/JbA7bjrqov
SA20 से होगा टकराव
यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (IL20) इस बार साउथ अफ्रीका की लीग SA20 से टकराने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि SA20 का आगाज 26 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि आईएलटी 20 की शुरुआत 2 दिसंबर से होने जा रही है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी दोनों इन दोनों लीग में खेलते थे, कुछ को एक लीग मिस करनी होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होा कि खिलाड़ी किस लीग को महत्व देंगे.
इंटरनेशनल लीग टी20 की टीमें
- दुबई कैपिटल्स
- गल्फ जायंट्स
- शारजाह वॉरियर्स
- एमआई अमीरात
- अबू धाबी नाइट राइडर्स
- डेजर्ट वाइपर्स हिस्सा
आर अश्विन का भी दिख सकता है जलवा
इंटरनेशनल लीग टी20 (IL20) में इस बार टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन भी नजर आ सकते हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा कह चुके हैं. आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ILT20 लीग के अगले सीजन में खेलने की इच्छा जताई है. वो ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं वो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आ गई वर्ल्ड कप 2025 की टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ‘पलटूबाज’ से हो गया खेला !