---विज्ञापन---

क्रिकेट

U19 World Cup 2026: भारत और अमेरिका के मैच के बाद कैसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल? बारिश ने बिगाड़ा इस ग्रुप का नतीजा

ICC Under 19 World Cup 2026 Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में इंडिया ने यूएसए को 6 विकेट से मात दी है, जिसके बाद भारत ग्रुप बी में टॉप पर है. हालांकि 2 ग्रुप्स ऐसे हैं जिसमें एक भी मैच नहीं खेला ग्या है, आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के ओपनिंग डे के बाद प्वॉइंट्स टेबल कैसा है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 16, 2026 11:33
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

ICC Under 19 World Cup 2026 Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका और भारत के बीच हुए मुकाबले के बाद टूर्नामेंट का पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गया है. भारत और वेस्टइंडीज ने अपने-अपने ग्रुप में जीत के साथ शुरुआत की, जबकि एक मैच बिना गेंद खेले रद्द कर दिया गया.

ग्रुप ए के आंकड़े खाली

ओपनिंग डे को ग्रुप ए में कोई मैच नहीं खेला गया. जापान, आयरलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सभी जीरो प्वॉइंट्स के साथ एक जैसे लेवल पर हैं. जैसे- जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, इस ग्रुप की तस्वीर बदलती जाएगी.

---विज्ञापन---

ग्रुप ए – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईटाईप्वॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया 000000
2आयरलैंड 000000
3जापान 000000
4श्रीलंका 000000


भारत ग्रुप बी में टॉप पर भारत

ग्रुप बी में भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से हराकर 2 अंकों और +3.144 नेट रन रेट के साथ ग्रुप में टॉप पोजीशन पर पहुंचा. यूएसए ने अपना ओपनिंग मुकाबला गंवा दिया और बिना अंकों के बने हुए हैं. बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड अभी अपने शुरुआती मैच नहीं खेले हैं.

---विज्ञापन---

ग्रुप बी – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटप्वॉइंट्स
1भारत 11000+3.1442
2अमेरिका 10100-3.1440
3बांग्लादेश 000000
4न्यूज़ीलैंड 000000

ग्रुप सी में बारिश का दखल

जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप सी मैच मौसम के दखल के कारण टॉस के बिना ही रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए और वो मौजूदा वक्त में ग्रुप में टॉप पोजीशन शेयर कर रही हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अभी तक अपने कैंपेन की शुरुआत नहीं की है.

ग्रुप सी – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटप्वॉइंट्स
1स्कॉटलैंड 100101
2ज़िम्बाब्वे 100101
3इंग्लैंड 000000
4पाकिस्तान 000000


वेस्टइंडीज ग्रुप डी में सबसे आगे

ग्रुप डी में वेस्टइंडीज ने तंजानिया के खिलाफ 5 विकेट की जीत के बाद पहला स्थान हासिल किया. कैरेबियन टीम के पास 2 अंक हैं और नेट रन रेट +3.465 है. तंजानिया को हार के बाद कोई प्वॉइंट्स नहीं मिला है और उनका नेट रन रेट माइनस 3.465 है. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक खेला नहीं है.

ग्रुप डी – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

स्थानटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटअंक
पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईटाईप्वॉइंट्स
1वेस्टइंडीज़ 11000+3.4652
2तंज़ानिया 10100-3.4650
3अफगानिस्तान 000000
4दक्षिण अफ्रीका 000000

नोट- ये सभी आंकड़े 15 जनवरी 2026 तक के हैं

First published on: Jan 16, 2026 11:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.