---विज्ञापन---

क्रिकेट

Jemimah Rodrigues: 24वां जन्मदिन मना रही ये भारतीय क्रिकेटर, सचिन को मानती है अपना आइडल

Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 5, 2025 11:22
Happy Birthday Jemimah Rodrigues
Happy Birthday Jemimah Rodrigues

Jemimah Rodrigues: भारत की महिला क्रिकेट टीम का पूरा फोकस इस वक्त 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2025 पर है. इसके लिए बीसीसीआई पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर चुका है, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स को भी जगह मिली है. दाएँ हाथ की यह स्टार बैटर मिडिल ऑर्डर में आकर गेम का रुख पलटने की क्षमता रखती है. आज ये खिलाड़ी अपना 24वां जन्मदिन मना रही है. भारतीय टीम के लिए 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वालीं जेमिमा के 24वें जन्मदिन पर जानिए उनका खास रिकॉर्ड और क्रिकेट करियर.

जेमिमा रोड्रिग्स के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. वो टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली क्रिकेटर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल सिर्फ 89 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी थी. उस मुकाबले में जेमिमा ने 101 बॉल पर 123 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके शामिल थे. इस तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 337 रन बनाए थे और फिर साउथ अफ्रीका को 314 रनों पर रोककर 23 रनों से जीत हासिल की थी. सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है, जिन्होंने 70 गेंदों पर आयरलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था.

---विज्ञापन---

मुंबई की रहने वाली हैं जेमिमा, पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर

जेमिमा मुंबई की रहने वाली हैं. वो एक क्रिकेट फैमिली से आती हैं. बताया जाता है कि उनके पिता इवान क्लब से क्रिकेट खेलते रहे है और बाद में कोच बन गए. जेमिमा के घर में उनसे 2 बड़े भाई भी हैं, उनके पिता पहले भाइयों को ट्रेनिंग देते थे. जिन्हें देखकर जेमिमा ने भी बैट थाम लिया और आज टीम इंडिया की स्टार बैटर हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि महज 2 साल की उम्र में वो प्लास्टिक बॉल से खेलना शुरू कर चुकी थीं. जब 4 साल की हुईं तो फिर लगातार क्रिकेट खेला.

---विज्ञापन---

क्रिकेट के अलावा इन चीजों में भी मास्टर हैं जेमिमा

अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का दिल जीतने वालीं जेमिमा क्रिकेट के अलावा और भी शौक रखती हैं. वो बढ़िया डांस हैं. गिराट भी बजा लेती हैं. क्रिकेट के साथ बचपन से वो बढ़ाई में भी होशियार रही हैं. इस बात का अंदाज ऐसे लगाया जा सकता है कि 10वीं क्लास में उनके 80% मार्क्स आए थे.  एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर मुहर लगाई थी कि स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और वुमन टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज उनकी रोल मॉडल हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. सचिन ही उनके पहले आइडल हैं.

कैसा है जेमिमा  का क्रिकेट करियर?

जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर हैं, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं. वो तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुकी हैं और टीम की अहम खिलाड़ी हैं. 3 टेस्ट में उन्होंने 235 रन किए, 50 वनडे में 1439 रन बनाए और 112 टी20 मैचों में 2375 रन किए हैं. वनडे में वो 2 शतक ठोक चुकी हैं. तीनों फॉर्मेट में कुल 23 फिफ्टी जमाई हैं. 

ये भी पढ़ें: 4 ओवर में 4 विकेट, 15 डॉट बॉल: Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेगा पाकिस्तान का नया ‘हीरो’?

Duleep Trophy 2025: जिसे इंग्लैंड में नहीं मिला था मौका, उसने दलीप ट्रॉफी में ठोका शतक, बरसाए 15 चौके-छक्के

First published on: Sep 05, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.