---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup में सिर चढ़कर बोला है इन 5 गेंदबाजों का जादू, दिग्गज बल्लेबाजों ने भी टेके हैं घुटने

Asia Cup: एशिया कप इतिहास में वो पांच गेंदबाज, जिनके आगे बड़े से बड़े बल्लेबाजों ने टेके हैं घुटने। लिस्ट में एक भारतीय प्लेयर का नाम भी शामिल है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 17, 2025 18:20
Lasith Malinga

Asia Cup: एशिया कप 2025 का घमासान 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का सबसे पहले आयोजन 1984 में हुआ था। पहले सीजन में सिर्फ तीन ही टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। तब से लेकर अब तक एशिया कप में कई दिग्गज गेंदबाज शिरकत कर चुके हैं और टूर्नामेंट कई ऐतिहासिक और रोमांच से भरे मुकाबला का गवाह बना है। आज के इस पोस्ट में ऐसे पांच गेंदबाजों की बात करेंगे, जिनका जादू सिर चढ़कर बोला है। इस खास लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय बॉलर का नाम शुमार है।

लसिथ मलिंगा

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट और प्रभाव छोड़ने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा रहे हैं। मलिंगा ने इस टूर्नामेंट में कुल 33 विकेट निकाले हैं। श्रीलंका की ओर से एशिया कप में मलिंगा ने कुल 15 मैच खेले। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मलिंगा के नाम ही दर्ज है।

---विज्ञापन---

मुथैया मुरलीधरन

स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मुरलीधरन ने 24 मैचों में कुल 30 विकेट निकाले हैं। वह 1995 से लेकर 2010 तक इस टूर्नामेंट में खेले।

रविंद्र जडेजा

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं। जड्डू ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 26 मैच खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट निकाले हैं। हालांकि, जडेजा टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और इस वजह से वह एशिया कप 2025 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

---विज्ञापन---

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का जादू भी एशिया कप में सिर चढ़कर बोला है। शाकिब 25 मैचों में कुल 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। शाकिब गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कई यादगार पारियां खेल चुके हैं।

अजंता मेंडिस

अजंता मेंडिस एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। मेंडिस ने इस टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में कुल 26 विकेट निकाले और उनका बॉलिंग औसत 10.42 का रहा।

First published on: Aug 17, 2025 06:20 PM

संबंधित खबरें