---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: राहुल कप्तान, गिल-हार्दिक बाहर, पंत और जडेजा की वापसी, Team India के सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें

Team India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि कई स्टार प्लेयर्स का कमबैक हुआ है. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ टीम में लौट आए हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 23, 2025 18:06
Indian cricket Team

Team India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. वहीं, कई स्टार खिलाड़ियों का टीम में कमबैक हुआ है. आइए आपको बताते हैं प्रोटियाज टीम से भिड़ने के लिए चुनी गई वनडे टीम की पांच बड़ी बातें.

केएल राहुल कप्तान

शुभमन गिल इंजरी के चलते इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. गिल के ना होने पर टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. राहुल के ऊपर टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी. राहुल इससे पहले भारत की 12 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से टीम को 9 में जीत नसीब हुई है.

---विज्ञापन---

गिल-हार्दिक और अय्यर बाहर

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. गिल और अय्यर चोटिल हैं, जबकि हार्दिक पांड्या भी अभी तक अपनी इंजरी से उबर नहीं सके हैं. शुभमन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वहीं, अय्यर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana की शादी हुई पोस्टपोन, अचानक पिता को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

कई स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी

यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. यशस्वी को शुभमन गिल की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. वहीं, पंत को श्रेयस अय्यर के स्थान पर मौका मिला है.

रुतुराज-तिलक को मिला मौका

साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से गदर मचाने वाले रुतुराज गायकवाड़ पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है. इसके साथ ही तिलक वर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में रखा गया है.

बुमराह-सिराज को आराम

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी गई है. वहीं, उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा देते हुए दिखाई देंगे.

First published on: Nov 23, 2025 06:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.