IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया के लिए सीरीज का आगाज अच्छा नहीं हुआ है। पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की सेना को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। बल्लेबाजों का प्रदर्शन फिर भी संतोषजनक रहा, लेकिन गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर टीम के अन्य बॉलर्स बुरी तरह से संघर्ष करते दिखाई दिए। दूसरा टेस्ट मैच अब 2 जुलई से एजबेस्टन में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज को 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, बर्मिंघम में इंग्लैंड के बेमिसाल आंकड़ों ने कप्तान गिल और टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा रखी है।
एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेमिसाल
एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। इंग्लिश टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 30 में जीत हाथ लगी है। वहीं, 11 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है, जबकि 15 मैचों का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ है। इस ग्राउंड पर खेले गए आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंद डाला था। एजबेस्टन में मेजबान टीम को आखिरी बार साल 2023 में मिली थी। इंग्लैंड टीम का यही रिकॉर्ड देखकर भारतीय खेमा टेंशन में है। इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने भी इस ग्राउंड पर खूब महफिल लूटी है। एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम एक पारी में 710 रन भी बना चुकी है।
Ramping up 📈
Watch our full edit from England Men’s training, right here 📺👇
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2025
टीम इंडिया का रिकॉर्ड शर्मनाक
इंग्लैंड का अगर रिकॉर्ड एजबेस्टन में दमदार है, तो टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर जीत अभी एक सपना है। एजबेस्टन में टीम इंडिया आजतक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। जीत तो छोड़िए टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच साल 1986 में ड्रॉ कराया था। इस ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।